सड़क निर्माण में कम गुणवत्ता का कार्य करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ सरकार क्या लेगी एक्शन

Haryana News, सड़क निर्माण में कम गुणवत्ता का कार्य करने वाले ठेकेदारों के ......

चंडीगढ़(अनिल कुमार): हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सड़कों के निर्माण में कम गुणवत्ता का कार्य करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कारवाई की जाएगी। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि राज्य सरकार ने इसराना विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न सडक़ों की मरम्मत का कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जा रहा है। उन्होंने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सदन के एक सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्न का जवाब देते हुए बताया कि इसराना विधानसभा क्षेत्र के गांव गवालड़ा से नारायना तक सडक़ की मरम्मत पर करीब 157.62 लाख रूपए का खर्च होने का अनुमान है और यह सडक़ समालखा के विधायक की प्राथमिकता सूची में दी गई है।

इसी प्रकार, गांव गवालड़ा से नामुंडा तक सडक़ की मरम्मत पर 70.79 लाख रूपए खर्च किए जाएंगे, यह सडक़ भी इसराना के विधायक की प्राथमिकता सूची में शामिल की गई है। डिप्टी सीएम ने आगे बताया कि रिफाइनरी क्रोसिंग से गांव सिंगपुरा बोहली तक की सडक़ की मरम्मत के लिए निविदा आमंत्रित की गई हैं और मार्च 2023 तक कार्य शुरू होने की संभावना है। उनको मिली रिपोर्ट के अनुसार गांव मांडी से पुठर,बुआना लाखु तक सडक़ अच्छी हालत में है। गांव पुठर से बांध तक की सडक़ की विशेष मरम्मत 15 मार्च 2022 को की गई थी, उसकी स्थिति अच्छी है। गांव शाहपुर से परड़ाना सींक तक सडक़ की मरम्मत का कार्य नाबार्ड आरआईडीएफ-28वीं योजना के तहत आता है, नाबार्ड से स्वीकृति मिलने के बाद इसको ठीक कर दिया जाएगा जिस पर 612.06 लाख रूपए की लागत आने का अनुमान है।

Read also:दूध की कीमतों में उछाल, जानें कितने बढ़ गए भाव

उप मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि गांव छिछड़ाना से उरलाना कलां तक सडक़ की रिपोर्ट भी अच्छी हालत में होने की मिली है। गांव छिछड़ाना से डुमियाना, उरलाना कलां व दरियापुर तक की सडक़ की का पैच वर्क करके मैंटनेंस किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा उनको मिली रिपोर्ट के अनुसार गांव मतलोडा से थिराना, खंडरा तक की सडक़, गांव थिराना से आसन खुर्द रोड़ तथा गांव सिथाना से बाल जट्टान की सडक़ की हालत अच्छी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *