Karnataka: कर्नाटक (Karnataka) विधान परिषद में उत्तर-पूर्व गादीधरा सीट पर वोटों की गिनती के लिए चुनाव अधिकारियों और नेताओं की मौजूदगी में स्ट्रॉन्ग रूम खोला गया। इस दौरान रिजनल इलेक्टोरल कमिश्नर कृष्णा बाजपेयी, इलेक्शन ऑब्जर्वर एम. महेश्वर राव, बीदर जिला कलेक्टर गोविंदारेड्डी, यादगिरी जिला कलेक्टर सुशीला, डीसीपी कनिका सीकरीवाल, कलबुर्गी के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर रायप्पा हुनसगी, असिस्टेंट रिजनल कमिश्नर इल्यास अहमद इसामादी मौजूद थे।
Read Also: Mumbai: अजित पवार के घर बैठक, लोकसभा चुनाव में पार्टी प्रदर्शन का जायजा
बता दें, वोटों की गिनती साध्वी शिरोमणि हेमारेड्डी मल्लम्मा स्टडी चेयर एंड रिसर्च सेंटर में हुई। कर्नाटक विधान परिषद की टीचर और ग्रैजुएट की छह सीट के लिए सोमवार (तीन जून) को वोटिंग हुई थी। चुनाव की दौड़ में 75 उम्मीदवार हैं। 78 सदस्यों वाले विधान परिषद में कांग्रेस के 29 सदस्य हैं। वोटिंग कर्नाटक नॉर्थ ईस्ट ग्रैजुएट्स, कर्नाटक साउथ वेस्ट ग्रैजुएट्स, बेंगलुरू ग्रैजुएट्स, कर्नाटक साउथ ईस्ट टीचर्स, कर्नाटक साउथ वेस्ट टीचर्स और कर्नाटक साउथ टीचर्स के लिए हुए थे। ये सीट छह सदस्यों का कार्यकाल पूरा होने पर खाली हुई थीं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter