Karnataka: कर्नाटक (Karnataka) के बेलगावी में शनिवार 19 अक्टूबर को पुलिस ने गाड़ी से 2.73 करोड़ रुपये जब्त किए। गाड़ी महाराष्ट्र से आ रही थी और आरोपित बिना किसी दस्तावेज के पैसे ले जा रहे थे।
Read Also: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेनाओं को किया प्रेरित, युद्ध के लिए दी ये राय
बता दें, कर्नाटक की बेलगाम पुलिस ने चेकिंग के दौरान गाड़ी से 2.73 करोड़ रुपये जब्त किए। गाड़ी में मौजूद सचिन और मारुति के पास पैसों का कोई हिसाब-किताब नहीं था। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। सचिन और मारुति महाराष्ट्र के सांगली के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक ये लोग सांगली से हुबली जा रहे थे।
Read Also: NASA ने खोजा लावा उगलने वाला भयानक चंद्रमा, कड़क रहीं बिजलियां और पारा है हाई !
पुलिस पैसे का पता लगाने के लिए दोनों से पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है और आचार संहिता लागू है, ऐसे में पुलिस को शक है कि इस पैसे का इस्तेमाल चुनाव में किया जाना था।