जम्मू कश्मीर में 20 जनवरी तक रहेगा शुष्क मौसम, बीच-बीच में हल्की बर्फबारी और बारिश के आसार

Kashmir weather, Western Disturbance Kashmir, Kashmir snowfall, Srinagar cold wave, Chilla-i-Kalan, Jammu and Kashmir weather, Kashmir temperature, Weather forecast Kashmir, Upper reaches snow, Srinagar, Srinagar News, Srinagar Latest News, Srinagar News in Hindi, Srinagar Samachar"

Kashmir weather : जम्मू कश्मीर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बुधवार सुबह श्रीनगर में न्यूनतम तापमान माइनस 1.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से 2.1 डिग्री कम था। वहीं, मंगलवार को न्यूनतम तापमान माइनस 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था, जबकि अधिकतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने पहले इस महीने की 10 तारीख तक शुष्क मौसम रहने का पूर्वानुमान लगाया था।

Read also- BJP: समुद्र प्रताप’ से भारत की समुद्री सुरक्षा हुई मजबूत, पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत के लिए बताया बड़ा कदम

हालांकि, बुधवार को मौसम विभाग ने कहा कि कश्मीर घाटी के कुछ हिस्सों में रुक-रुक कर हल्की बारिश या बर्फबारी हो सकती है, लेकिन 20 जनवरी तक शुष्क मौसम के आसार हैं।उधर, जम्मू की बात करें तो वहां न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जोकि औसत तापमान से 1.8 डिग्री कम था। शहर में छाए कोहरे की वजह से लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सराहा ले रहे हैं।Kashmir weather  Kashmir weather 

Read also- Bharat: वेनेजुएला के तेल पर ट्रंप का बड़ा दांव और भारत की चिंता

वहीं, श्री माता वैष्णो देवी मंदिर वाले रियासी जिले में बुधवार सुबह आंशिक रूप से बादल छाए रहे और धूप भी दिखाई दी।जम्मू कश्मीर में लंबे समय तक शुष्क मौसम का पूर्वानुमान अच्छी खबर नहीं है, क्योंकि बारिश और बर्फबारी न होने से पर्यटकों की संख्या पर असर पड़ेगा और बारिश का इंतजार कर रहे किसानों की चिंताएं भी बढ़ सकती है।Kashmir weather  Kashmir weather  Kashmir weather 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *