Kaziranga: काजीरंगा के गोलाघाट में हाथी और इंसान का टकराव अहम मुद्दा

Kaziranga: Elephant and human conflict in Golaghat of Kaziranga is an important issue, Kaziranga, Lok Sabha Election 2024, Totaltv news in hindi

Kaziranga: असम के काजीरंगा (Kaziranga) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा गोलघाट लंबे वक्त से इंसान और जानवर के बीच टकराव से जुड़े मुद्दों से जूझ रहा है। लोगों का कहना है कि इलाके में हाथी न सिर्फ उनके घरों को नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि उनकी फसलों और चाय बागानों पर भी कहर बरपाते हैं।

Read Also: Tej Pratap Met Sushil Modi- लालू के बेटे तेज प्रताप यादव ने पटना में BJP नेता सुशील मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की

एक वयस्क हाथी को भूख बहुत लगती है। ऐसे में वो अपने झुंड के साथ खाने की तलाश में एक जगह से दूसरी जगह भटकता रहता है। वन रेंजरों का कहना है कि हाथी के रहने की जगहों पर जंगलों की कटाई और दूसरी गतिविधियों की वजह से इंसान और हाथी के बीच टकराव बढ़ा है।

Read Also: Raipur Fire News-बिजली कंपनी की स्टोरेज फैसिलिटी में लगी भीषण आग, कई ट्रांसफार्मर जलकर खाक

लोकसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही काजीरंगा निर्वाचन क्षेत्र के लोग मुद्दे के स्थायी समाधान की मांग कर रहे हैं। साथ ही वे केरल की तरह अपने राज्य में भी पीड़ितों के लिए उचित मुआवजे और हाथियों के लिए अलग कॉरिडोर की मांग कर रहे हैं। वे सरकारों पर इस मुद्दे को हल करने के लिए कोई ठोस कदम उठाने में नाकाम रहने का आरोप लगाते हैं। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने रोजलिना तिर्की को मैदान में उतारा है। वहीं बीजेपी ने राज्यसभा सांसद कामाख्या प्रसाद तासा को काजीरंगा सीट से उम्मीदवार बनाया है। असम में लोकसभा चुनाव के लिए तीन चरणों में वोटिंग होगी। काजीरंगा निर्वाचन क्षेत्र में पहले चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *