Health: क्या पानी पीने से भी हो सकती है मौत, जानें क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट्स?

Health: Can drinking water also cause death, know what health experts say? why-should-not-drink-too-much-water, Health,water,Water Intake, Water Intoxication, Water Intoxication in Hindi, What is Water Intoxication, Water Intoxication Symptoms, Water Intoxication Risk, Totaltv news in hindi

Health: एक स्वस्थ मानव शरीर में लगभग 70 प्रतिशत पानी होता है। पानी की कमी होने पर अक्सर लोगों को बिमारी का सामना करना पड़ता है। जिसकी वजह से हेल्थ एक्सपर्ट्स लोगों को शरीर के वजन के अनुसार भरपूर मात्रा में पानी पीने की सलाह देते हैं। पानी की कमी होने पर लोगों को परेशानी तो होती ही है लेकिन क्या आपको पता है शरीर में पानी की मात्रा अधिक होने पर भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।

Read Also: Kaziranga: काजीरंगा के गोलाघाट में हाथी और इंसान का टकराव अहम मुद्दा

पानी पीने से शरीर को विशेष प्रकार के लाभ होते है, त्वचा में निखार आता है और बिमारियों से निजात मिलता है। लेकिन अगर पानी उतनी ही मात्रा में हो जितना की आपके शरीर को जरुरत हो। एक रिपोर्टर्स के मुताबिक पिछले साल एक महिला के शरीर में पानी की अधिक होने से उसकी मौत हो गई। जिसकी वजह से हेल्थ एक्सपर्ट्स शरीर में जितनी पानी की आवश्यक्ता हो उतना ही पानी पीने की सलाह देते हैं।

Read Also: Tej Pratap Met Sushil Modi- लालू के बेटे तेज प्रताप यादव ने पटना में BJP नेता सुशील मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की

बता दें, डॉक्टर्स के मुताबिक एक इंसान को दिन में 8 से 10 गिलास पानी पीने की सलाह देते हैं। क्योंकि उनके अनुसार ज्यादा पानी पीने से वॉटर इनटॉक्सिकेशन (Water Intoxication) हो सकता है, जिसकी वजह से इंसान की मौत भी हो सकती है। वॉटर इनटॉक्सिकेशन की बात करें तो ये ज्यादा पानी पीने की वजह से होता है। जिसके बाद आपको कंफ्यूजन, सिरदर्द, मतली और उल्टी होने जैसे लक्षण महसूस हो सकते हैं। कुछ कंडिशन में तो पानी दिमाग में सूजन की वजह बन जाता है, जिसकी वजह से ब्रेन फंक्शन बाधित हो जाता है। इसके साथ ही इससे खून में भी पानी की मात्रा बढ़ सकती है। और ब्लड में इलेक्ट्रोलाइट्स हो सकता है, और सोडियम पतला हो जाता है। इस परेशानी को हाइपोनेट्रेमिया कहते हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *