अयोध्या में रामलला के दर्शन के बाद अगले ही दिन दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कैबिनेट की बैठक बुलाकर बुजुर्गों को मुफ्त में अयोध्या यात्रा कराने का फैसला किया। कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत कराई जाने वाली यात्राओं में अयोध्या को भी शामिल कर दिया गया।
Read Also पेगासस जासूसी मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 3 सदस्य कमेटी का गठन किया
मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत दिल्ली सरकार अब तक जगन्नाथपुरी, उज्जैन, शिरडी, अमृतसर, जम्मू, द्वारका, तिरुपति, रामेश्वरम, हरिद्वार, मथुरा और बोध गया की यात्राएं कर आ रही थी। अब दिल्ली के बुजुर्ग इस योजना के तहत अयोध्या में भी राम लला के दर्शन कर पाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली और देश के दूसरे राज्यो में कोरोना के हालात बेहतर हुए हैं। लिहाजा करीब 2 साल से बंद पड़ी इस योजना को फिर से शुरू करने की तैयारी चल रही है।
योजना के तहत दिल्ली सरकार 60 साल से ज्यादा उम्र के नागरिकों को तीर्थ यात्रा पर ले जाती है। घर से लेकर तीर्थ स्थान पर ले जाने, खाने पीने, ठहराने और फिर वापस घर तक लाने का खर्च दिल्ली सरकार ही वहन करती है। योजना के तहत दिल्ली सरकार अब तक करीब 35000 लोगो को तीर्थ यात्रा करा चुकी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

