Arvind Kejriwal News: आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दावा किया कि अगर बीजेपी सत्ता में आती है तो दिल्ली के हर परिवार पर हर महीने 26,000 रुपये का अतिरिक्त खर्च आएगा।केजरीवाल का ये बयान मटियाला से उम्मीदवार सुमेश शौकीन के लिए प्रचार करते समय आया।उन्होंने कहा, “बीजेपी ने घोषणा की है कि अगर वो सत्ता में आती है तो वो मुफ्त बिजली, पानी, सरकारी स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा जैसी सुविधाएं बंद कर देगी।
Read also-Maha Kumbh: मल्लिकार्जुन खरगे के संगम में डुबकी लगाने वाले बयान पर मचा सियासी बवाल, BJP प्रवक्ता ने कही ये बात
26,000 रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे- अगर ये सेवाएं बंद हो जाती हैं तो हर परिवार को 26,000 रुपये अतिरिक्त खर्च करने होंगे। अगर आप कमल का बटन दबाते हैं तो आपको हर महीने 26,000 रुपये अधिक खर्च करने होंगे।”शौकीन का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार संदीप सहरावत और कांग्रेस उम्मीदवार रघुविंदर शौकीन से होगा।70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और आठ फरवरी को नतीजे आएंगे।
Read also-एक्शन में मुंबई पुलिस, सैफ पर हमला करने के मामले में बंगाल से एक महिला गिरफ्तार
मोहल्ला क्लीनिक भी बंद कर देंगे- केजरीवाल ने कही ये बात- भारतीय जनता पार्टी ने ऐलान कर दिया है कि अगर उनकी सरकार आएगी तो वो फ्री बिजली भी बंद कर देंगे, फ्री पानी भी बंद कर देंगे, सारे सरकारी स्कूल भी बंद कर देंगे, मोहल्ला क्लीनिक भी बंद कर देंगे और महिलाओं की फ्री बस यात्रा भी बंद कर देंगे। मैं हिसाब लगा रहा था मोटे-मोटे तौर पर लगभग 26 हजार रुपये का हर परिवार पर अतिरिक्त बोझ पड़ जाएगा, कहां से लाओगे आप 26 हजार रुपये।
सही बटन दबाना… तो इसीलिए कमल का बटन दबाओगे तो 26 हजार रुपये की आपको चपत लगेगी, सही बटन दबाना ताकि आपको जितनी सुविधाएं मिल रहीं हैं वो मिलती रहें और अंत में मैं यही कहूंगा कि यहां से भाई सुमेश शौकीन को भारी मत देकर आप लोग जिताना, ताकि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार तो बन ही रही है, जिसकी सरकार होगी, उसकी का एमएलए अगर होगा तो सारे काम कराकर लाएगा।