केरल के CM ने राज्य को ‘अत्यधिक गरीबी से मुक्त’ घोषित किया, विपक्ष ने बताया इसे ‘धोखाधड़ी’

"Kerala poverty free, Pinarayi Vijayan, Kerala government, extreme poverty, Kerala Piravi, UDF opposition, VD Satheesan, Kerala Assembly, Kerala news, poverty alleviation"

 Kerala News: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शनिवार को विधानसभा में घोषणा की कि राज्य से अत्यधिक गरीबी का उन्मूलन हो चुका है। विजयन ने केरल के ‘पिरवी’ या स्थापना दिवस के अवसर पर बुलाए गए सदन के विशेष सत्र में ये घोषणा की।कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) ने राज्य सरकार के दावे को ‘‘पूरी तरह से धोखाधड़ी’’ करार दिया और इसके विरोध में सत्र का बहिष्कार किया।विशेष विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता वी. डी. सतीशन ने कहा कि नियम 300 के माध्यम से मुख्यमंत्री का बयान ‘‘पूरी तरह से धोखाधड़ी’’ और सदन के नियमों की ‘‘अवमानना’’ है।

Read also- Delhi CM Attack Case: मजिस्ट्रेट ने मामला सत्र अदालत को सौंपा दिल्ली की CM रेखा गुप्ता पर हमले का मामला, 10 नवंबर से शुरू होगी सुनवाई

सतीशन ने कहा, ‘‘इसलिए हम इसमें शामिल नहीं हो सकते और सत्र का पूरी तरह से बहिष्कार कर रहे हैं।विपक्ष ने इसके बाद ये नारे लगाते हुए सदन से बहिर्गमन किया कि ये दावा ‘‘धोखाधड़ी’’ है और यह ‘‘शर्मनाक’’ है।मुख्यमंत्री ने विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि यूडीएफ जब ‘‘धोखाधड़ी’’ शब्द कहता है तो वो अपने ही व्यवहार की बात कर रहा होता है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम केवल वही कहते हैं जो हम लागू कर सकते हैं। हमने जो कहा था, उसे लागू किया है। विपक्ष के नेता को यही हमारा जवाब है।मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य से अत्यधिक गरीबी उन्मूलन के साथ, केरल ‘‘कल्याणकारी पहलों की प्रयोगशाला’’ के रूप में राष्ट्र के सामने ऐसा नया मॉडल प्रस्तुत कर रहा है जिसका अन्य राज्य अनुकरण कर सकते हैं और लाभ उठा सकते हैं। Kerala News Kerala News Kerala News Kerala News

उन्होंने कहा कि यह परियोजना जनभागीदारी और विभिन्न सरकारी विभागों एवं स्थानीय निकायों के समन्वित प्रयासों से सफलतापूर्वक पूरी हुई।विजयन ने कहा कि लगभग 62 लाख परिवारों को कल्याणकारी पेंशन, लगभग 4.70 लाख बेघर परिवारों को घर, लगभग 6,000 सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करना, 43 लाख परिवारों को मुफ्त स्वास्थ्य बीमा और चार लाख परिवारों को जमीन उपलब्ध कराना जैसे उपायों से ‘‘केरल में अत्यधिक गरीबी की सीमा और तीव्रता को काफी हद तक कम करने में मदद मिली है। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि ने साबित कर दिया है कि अगर लोग आगे आकर उद्देश्यपूर्ण भावना के साथ आगे बढ़ें, तो कुछ भी असंभव नहीं है। Kerala News Kerala News Kerala News Kerala News

Read also-Darbar Move: जम्मू में जोरों पर अर्धवार्षिक ‘दरबार मूव’ की तैयारियां

विजयन ने कहा कि लेकिन यह अंत नहीं है, यह एक नयी शुरुआत है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि अत्यधिक गरीबी फिर से न सामने आए। अत्यधिक गरीबी-मुक्त स्थिति को बनाए रखने के लिए अब सतर्क कार्रवाई की आवश्यकता है।मार्क्सवादी नेता ने कहा कि इसके लिए समय-समय पर उचित निरीक्षण किए जाने की आवश्यकता है। सरकार इसके लिए कदम उठाएगी। विभिन्न स्तरों पर गतिविधियों का खाका तैयार किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य से अत्यधिक गरीबी उन्मूलन के साथ, राज्य ने संयुक्त राष्ट्र द्वारा परिकल्पित सतत विकास सूचकांक में प्रगति की है।उन्होंने कहा कि अत्यधिक गरीबी उन्मूलन की प्रक्रिया सार्वभौमिक सार्वजनिक वितरण प्रणाली को लागू करने और लोगों के भूमिहीन एवं बेघर होने की स्थिति को दूर करने के लिए पहले उठाए गए कदमों की अगली कड़ी है।विजयन ने कहा कि हालांकि इस लक्ष्य को हासिल करना कठिन था, लेकिन इसे जनभागीदारी से समयबद्ध तरीके से पूरा किया गया। Kerala News Kerala News

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *