Up Politics: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को कहा कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव कांग्रेस का ‘मोहरा’ बन गए हैं।केशव प्रसाद मौर्य ने एसपी प्रमुख अखिलेश यादव के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि यूपी में भ्रष्टाचार सामने आ रहा है, क्योंकि मौर्य जैसे कुछ लोग दिल्ली के वाई-फाई के मोहरे और पासवर्ड बन गए हैं।
केशव मौर्य ने कहा, “अखिलेश यादव जी पिछड़ों के दलितों के सदा-सदा विरोधी हैं और वो स्वयं कांग्रेस पार्टी के मोहरा हैं।”केशव मौर्य कल बीजेपी के सीनियर नेताओं के साथ बैठक के लिए दिल्ली पहुंचे हैं।
Read also-Jharkhand Politics: केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने धनबाद में बेलगड़िया टाउनशिप का किया दौरा
Read also-दिल्ली के VVIP इलाकों में भरा पानी, ऑस्ट्रेलियाई हाई कमीशन के बाहर फंसी Bmw Car
जानें पूरा मामला – समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर कहा है कि केशव जी दिल्ली के मोहरे हैं, वो दिल्ली के वाई फाई के पासवर्ड हैं।अखिलेश यादव ने कहा कि उनके पास पूरी फाइल है, बीजेपी के लोग ही कानून व्यवस्था खराब कर रहे हैं।अखिलेश यादव ने कहा कि 10 साल रह कर इन्होंने हर व्यवस्था, हर विभाग बर्बाद कर दिया।अखिलेश यादव ने कहा कि उन्होंने सुना है कि केशव प्रसाद मौर्य जी ‘मोहरा’ हैं। वे दिल्ली के वाईफाई के पासवर्ड है। बताइए क्या सरकार ऐसे चलेगी?