(प्रियांशी श्रीवास्तव): दिल्ली में हुए श्रद्धा कांड के बाद से लिव-इन मामला लगातार गहराता जा रहा है ।जिसमे सियासी बयानबाजी भी जारी है। एक के बाद एक बयान सामने निकल कर आ रहे हैं । तो इसी बीच कुछ ऐसा बयान केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने दिया। जिसमें उन्होंने शिक्षित लड़कियों और लिव-इन रिलेशन को ही जिम्मेदार ठहरा दिया है। इस विवादित टिप्पणी से मामले ने और भी तूल पकड़ लिया है। Khabar today
जैसा कि दिल्ली में श्रद्धा नाम की एक लड़की को उसके लिव-इन पार्टनर ने बड़े ही भयानक ढंग से मौक के घात उतार दिया। इस पूरी घटना से महौल काफी गरम हो गया है। केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा, “ये घटनाएं उन सभी लड़कियों के साथ हो रही हैं जो अच्छी तरह से शिक्षित हैं और सोचती हैं कि वे बहुत स्पष्टवादी हैं और अपने भविष्य के बारे में निर्णय लेने की क्षमता रखती हैं। कौशल किशोर ने श्रद्धा हत्याकांड का जिक्र करते हुए”वे लिव-इन रिलेशनशिप में क्यों रह रहे हैं? अगर उन्हें ऐसा करना है, तो लिव-इन रिलेशनशिप के लिए उचित पंजीकरण होना चाहिए…अगर माता-पिता ऐसे रिश्तों के लिए सार्वजनिक रूप से तैयार नहीं हैं तो आपको कोर्ट मैरिज करनी चाहिए और फिर साथ रहना चाहिए।
Read Also –लोक सभा अध्यक्ष ने लेखापरीक्षा दिवस और लेखापरीक्षक सम्मेलन के समापन समारोह को सम्बोधित किया
केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने इस मर्डर के लिए शिक्षित लड़कियों और लिव-इन रिलेशन को ही जिम्मेदार ठहरा दिया है उनके बयान की काफी आलोचना भी हो रही है। शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्हें बर्खास्त करने की मांग की है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
