Weather Update: मौसम ने अब धीरे-धीरे करवट लेना शुरू कर दिया है। ज्यादातर हिस्सों में सूरज ढलने के बाद और सूर्योदय से पहले मौसम (Weather) में सर्दी रहती है। इसी के साथ कोहरा का असर भी अब देखने को मिला है। UP के अयोध्या, अम्बेडकर नगर, सहारनपुर, शामली समेत कई हिस्से में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।
Read Also: बिग बॉस 18: अविनाश मिश्रा और दिग्विजय राठी के बीच फिर हुई तीखी नोकझोंक
इसी के साथ अयोध्या, मुजफ्फरनगर जैसे स्थानों पर न्यूनतम तापमान 15℃ के पास है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी न्यूनतम तापमान 20℃ से नीचे आ गया है। एक रिपोर्ट में बताया गया कि अब धीरे-धीरे बढ़ते कोहरे के साथ अधिकतम तापमान में भी कमी आई है। पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में घना कोहरा छाने का अलर्ट है और कोहरे के कारण सतही दृश्यता 50 मीटर से 200 मीटर तक रह सकती है।
Read Also: सावधान! भारत में तेजी से बढ़ रहे ब्लड प्रेशर के मरीज, कम करने के लिए फॉलो करें ये डाइट
बता दें, इसके साथ ही अन्य इलाके जैसे बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर और अलीगढ़ जैसे इलाकों में कोहरा छा सकता है। 15 नवंबर यानी कल पश्चिमी और पूर्वी UP में मौसम (Weather) शुष्क रहने की साथ कहीं-कहीं मध्यम कोहरा छाने की भी संभावना है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
