Richest CM: जब भी आप किसी भी राज्य के CM की बात करते हैं तो अक्सर आपने ध्यान दिया होगा कि ज्यादातर मुख्यमंत्री पुरुष हैं। पूरे भारत देश में केवल 2 महिलाएं ही मौजूदा समय में CM है। पहली तो पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी और दूसरी देश की राजधानी दिल्ली की CM आतिशी। क्या आप जानते हैं कि भारत का सबसे अमीर मुख्यमंत्री कौन है?
Read Also: Crime News: दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 1 करोड़ का नशा जब्त…3 गिरफ्तार
कौन है देश का सबसे अमीर CM ?
Association for democratic Reforms (ADR) द्वारा जारी रिपोर्ट में बताया गया कि आंध्र प्रदेश केमुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू 931 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के साथ सबसे अमीर मुख्यमंत्री है, जबकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सिर्फ 15 लाख की संपत्ति के साथ देश की सबसे कम संपत्ति वाली CM है।
रिपोर्ट में बताया गया कि प्रति मुख्यमंत्री की औसत संपत्ति 52.59 करोड़ रुपये है। भारत की प्रति व्यक्ति शुद्ध राष्ट्रीय आय 2023-2024 के लिए लगभग 1,85,854 रुपये थी। जबकि एक CM की औसत सेल्फ इनकम 13,64,310 रुपये है, ये भारत की औसत प्रति व्यक्ति आय का लगभग 7.3 गुना है। देश के 31 CM की कुल संपत्ति 1,630 करोड़ रुपये है ।
Read Also: विधान सभा चुनाव से पहले AAP ने चला मास्टरस्ट्रोक, पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना का किया शुभारंभ
अगर बात की जाए बाकि CM की तो अरुणाचल प्रदेश के CM पेमा खांडू 332 करोड़ रुपये से अधिक की कुल संपत्ति के साथ दूसरे सबसे अमीर CM है। इसके बाद कर्नाटक के CM सिद्धारमैया ने 51 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के साथ सूची में तीसरा स्थान हासिल किया है। सबसे कम संपत्ति वाले CM की सूची में जम्मू कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला 55 लाख रुपये की संपत्ति के साथ सूची में दूसरे सबसे कम संपत्ति वाले CM है। वहीं केरल के CM पिनराई विजयन 1.18 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर आते हैं।
कई CM के नाम पर दर्ज हैं अपराधिक मामले
रिपोर्ट में बताया गया कि पेमा खांडू के नाम पर सबसे ज्यादा 180 करोड़ रुपये की देनदारी भी है । साथ ही सिद्धारमैया पर 23 करोड़ रुपये और नायडू पर 10 करोड़ रुपये से अधिक की देनदारियां है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि 42 प्रतिशत यानी की 13 CM ने अपने खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं,वहीं पर 32 प्रतिशत यानी कि 10 CM ने गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं, जिनमें हत्या के प्रयास, रिश्वतखोरी और आपराधिक धमकी से संबंधित मामले शामिल हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
