अहमदाबाद पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम पर इस समय होली के रंगो का सुरुर चढ़ा हुआ है। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव समेत सभी रंगो से सराबोर दिखते नजर आए। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टीम इंडिया की बस में जमकर डांस किया। team india holi video
टीम के सबसे शरारती खिलाड़ी विराट कोहली होली के रंगों से मस्ती करते हुए नजर आए। वहीं टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी उपर से लेकर नीचे तक गुलाल से रंगे हुए दिखे। टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें कोहली और गिल टीम बस के अंदर ही गुलाल उड़ाते दिख रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में ‘रंग बरसे’ गाना भी चल रहा है।
सोशल मीडिया पर एक फोटो और वायरल हो रही है, जिसमें रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन नजर आ रहे हैं। रोहित के हाथों में गुलाल का पैकेट है और सभी का चेहरा गुलाल से रंगा हुआ है। रोहित शर्मा ने भी अपने इंस्टा अकाउंट से एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में रोहित शर्मा अन्य टीम मेंबर्स के साथ हैं। फोटो में मोहम्मद सिराज भी नजर आ रहे हैं, जो पूरी तरह से रंग में रंगे हुए हैं। इसके अलावा फोटो में अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव और चेतेश्वर पुजारा भी हैं। शुभमन गिल और ईशान किशन भी इस फोटो में दिख रहे हैं। ईशान ने भी अपने इंस्टा अकाउंट से कुछ फोटोज पोस्ट की हैं, जिसमें सूर्यकुमार यादव और कुलदीप यादव भूत बने हुए हैं।
Read also: 5वीं बार बने नागालैंड के मुख्यमंत्री बने नेफ्यू रियो, भाजपा के यानथुंगो पैटन बने डिप्टी सीएम
पीएम मोदी पहुंचेंगे अहमदाबाद टेस्ट देखने अहमदाबाद टेस्ट से पहले सभी खिलाड़ी होली के मौके पर मस्ती के मूड में नजर आए हैं। विराट कोहली और शुभमन गिल जिस वीडियो में डांस कर रहे हैं, उसमें रोहित शर्मा ने पीछे से नीले रंग का गुलाल फेंका और फिर डांस भी किया। आपको बता दें कि टीम इंडिया इंदौर में तीसरा टेस्ट हारने के बाद चौथे टेस्ट के लिए अहमदाबाद पहुंच गई है। टीम ने मंगलवार को प्रैक्टिस भी की और फिर उसके बाद होली भी खेली। अहमदाबाद टेस्ट टीम इंडिया के लिए बेहद अहम रहने वाला है, क्योंकि भारत इस मैच को जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगा। अहमदाबाद टेस्ट में पीएम मोदी भी मैच देखने के लिए पहुंचेंगे। उनके साथ ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री भी मौजूद रहेंगे।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
