India-England ODI Series: भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने पुष्टि की कि स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपने दाहिने घुटने के दर्द से उबर चुके हैं और रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ कटक में होने वाले दूसरे वनडे में खेलने के लिए फिट हैं।कोटक ने दूसरे मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, “विराट कोहली खेलने के लिए फिट हैं। वो अभ्यास के लिए आए हैं और खेलने के लिए तैयार हैं।”
Read also-दिल्ली विधानसभा चुनाव: मुख्यमंत्री आतिशी ने कालकाजी सीट पर जीत के बाद रोड शो किया
उन्होंने हालांकि ये नहीं बताया कि सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और पिछले मैच के अर्धशतक लगाने वाले श्रेयस अय्यर में से किसे अंतिम एकादश से बाहर किया जाएगा।कोटक ने कहा, “ये कप्तान (रोहित शर्मा) और कोच (गौतम गंभीर) का फैसला है। मैं इसका जवाब नहीं दे सकता।”उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा की खराब फॉर्म पर कहा कि ये महज एक ‘खराब दौर’ है और चिंता की कोई बात नहीं है।भारत ने नागपुर में खेले गए पहले वनडे में चार विकेट से जीत दर्ज करके तीन मैच की सीरीज में शुरुआती बढ़त हासिल की है। उसका लक्ष्य अपना विजय अभियान जारी रखकर सीरीज जीतना होगा।
Read also-India-England ODI Series: कटक में रविवार को दूसरा मैच, रोहित और कोहली की फिटनेस पर रहेंगी निगाहें