Kolkata: जूट मिल में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

Kolkata: A massive fire broke out in Kolkata's jute mill, Fire brigade personnel are trying to extinguish the fire, kolkata news in hindi

Kolkata: पश्चिम बंगाल में के कडपारा इलाके में मंगलवार यानी आज 27 फरवरी की सुबह एक जूट मिल में आग लग गई। फायर ब्रिगेड (Fire brigade) के अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की जानकारी सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर मिली। जानकारी मिलने के तुरन्त बाद  10 गाड़ियों को मौके पर घटनास्थल पर भेजा गया।

जुट मिल में लगी भयानक आग

दरअसल, आज 27 फरवरी की सुबह पश्चिम बंगाल में कोलकाता (Kolkata) के कडपारा इलाके में एक जुट मिल में भयानक आग लग गई। आग लगने से चारों ओर अफरा-तफरी मच गई। लोगों में हड़कंप का माहौल बन गया। जिसके बाद आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड (Fire brigade) के अधिकारी को दी गई और आग पर राहत पाने के लिए गाड़ियों को भेजने के लिए कहा गया। आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड (Fire brigade) के अधिकारी ने फौरन 10 गाड़िया घटनास्थल पर भेजीं।

Read Also: Gaganyaan Mission Astronauts: गगनयान मिशन के लिए भारत ने चुने अंतरिक्ष यात्री , नामों का हुआ खुलासा

आग लगने की वजह अभी भी अज्ञात

फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि फायर ब्रिगेड (Fire brigade) के कर्मचारी फिलहाल आग बुझाने में पूरी तरह से जुटे हुए हैं। लेकिन अभी तक आग में कमी या राहत की कोई ख़बर नहीं मिली है साथ ही आग लगने की वजह का भी अभी तक पता नहीं चल पाया है।

जूट मिल की सीईओ रुपा देवी ने कहा…

कोलकाता (Kolkata) जूट मिल की सीईओ रुपा देवी ने कहा कि 8 बजे हम लोगों को पता लगा कि जूट मिल में आग लगी है। लोकिन अब तक हम लोगों को ये नहीं पता लगा है कि कहां से आग लगी है।  8 बजे एक लेबर ने काम करते टाइम देखा कि स्मोग दिख रहा है। उन्होंने बताया कि कोई इंजरी तो नहीं है, जो हुआ है गोदाम में उसी का लॉसेस हुआ है।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *