Kolkata News: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आरजी कर अस्पताल में महिला डॉक्टर से रेप और मर्डर केस में न्याय की मांग को लेकर शनिवार को करीब 20 किलोमीटर लंबा मार्च निकाला गया।
Read Also: जबलपुर में क्राइम ब्रांच के हेड कांस्टेबल के साथ, साथियों ने की मारपीट
लोगों ने डॉक्टरों के साथ पश्चिम बंगाल के नॉर्थ 24 परगना जिले के सोदपुर से कोलकाता के एस्प्लेनेड तक मार्च निकाला। जहां जूनियर डॉक्टर आमरण अनशन कर रहे हैं। कुछ जूनियर डॉक्टर पिछले 15 दिनों से एस्प्लेनेड इलाके में आमरण अनशन कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉक्टरों से अपना आंदोलन वापस लेने की अपील की है और उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार उनकी मांगों पर विचार करेगी।