RG Kar Case: पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की घटना के बाद अपनी मांगों को लेकर जूनियर चिकित्सकों का बेमियादी आमरण अनशन रविवार को नौवें दिन भी जारी है।इस बीच, राज्य के अलग-अलग हिस्सों में लोग प्रदर्शनकारियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए “सांकेतिक उपवास” कर रहे हैं।
Read also-बाबा सिद्दीकी की हत्या पर भावुक हुए उप मुख्यमंत्री अजित पवार, पोस्ट शेयर कर दी श्रद्धांजलि
जूनियर डॉक्टर की बिगड़ी तबियत- कोलकाता और राज्य के उत्तरी हिस्से में मौजूद सिलीगुड़ी शहर में “आमरण अनशन” कर रहे जूनियर चिकित्सकों में से अब तक तीन को हालत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जूनियर डॉक्टर्स फोरम’ के एक नेता ने कहा, “उनकी (अनशनकारियों की) हालत खराब होती जा रही है, लेकिन राज्य प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है।”
अनशन जारी रखेंगे छात्र – इस बीच आरजी कर अस्पताल के पूर्व छात्रों का ग्रुप आमरण अनशन पर बैठे छात्रों के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए 12 घंटे का उपवास करने अस्पताल पहुंच गया है। हालांकि, उन्हें सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अस्पताल में सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ कर्मियों के गुस्से का का सामना करना पड़ा।पूर्व छात्रों ने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, वो अपने प्रस्तावित अनशन को जारी रखेंगे। इनमें से ज्यादातर डॉक्टर सीनियर हैं।
Read also-बाबा सिद्दीकी की हत्या पर भावुक हुए उप मुख्यमंत्री अजित पवार, पोस्ट शेयर कर दी श्रद्धांजलि
डॉक्टर की सुरक्षा की मांग की – मालदा और मुर्शिदाबाद जिले में भी कई लोग दिन में डॉक्टरों का अनशन जारी है।आंदोलनकारी डॉक्टरों ने लोगों से उनके मुद्दे के प्रति एकजुटता और समर्थन दिखाने के लिए रविवार को खाना न पकाने का आग्रह किया है।पिछले कुछ दिनों में जब दुर्गा पूजा उत्सव चल रहा था, बड़ी संख्या में आम लोग अनशन स्थल पर आए।नाराज डॉक्टर कोलकाता की ‘अभया’ के लिए न्याय और ड्यूटी डॉक्टर की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter