kolkata Rape Murder: कोलकाता रेप मर्डर कांड को लेकर पूरे देश के डॉक्टर्स में रोष, सरकार से कर रहे ये मांग

Kolkata Rape Murder: Doctors across the country are angry over the Kolkata rape murder case, demanding this from the government

kolkata Rape Murder: कोलकाता में रेप के बाद मर्डर कांड को लेकर पूरे देश के डॉक्टर्स में रोष है। मृतिका डॉक्टर को श्रद्धांजलि देते हुए अंबाला कैंट नागरिक अस्पताल के डॉक्टर्स ने मोमबत्तियां जलाकर दो मिनट का मौन रखा। डॉक्टर्स ने सरकार से अपनी सुरक्षा की मांग की। वहीं उन्होंने इस घटनाक्रम को निंदनीय बताया।  उन्होंने अपराधियों के लिए फांसी की सजा की डिमांड की है।

Read Also: Paris Olympics: विनेश फोगाट पेरिस से पहुंचीं दिल्ली एयरपोर्ट, अपनों को देख फूट-फूटकर लगीं रोने

आपको बता दें कि कोलकाता में एक MD कर रही डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी।  इस कांड के बाद पूरे देश के डॉक्टर्स में रोष है। आज IMA के आवाहन पर पूरे प्रदेश डॉक्टर्स ने  24 घंटे के लिए हड़ताल की है। आज सुबह 6 बजे से कल सुबह तक ये हड़ताल रहेगी।  हालांकि अंबाला के नागरिक हस्पतालों में डॉक्टर्स ने स्ट्राइक नहीं की लेकिन अंबाला कैंट नागरिक अस्पताल के डॉक्टर्स ने इकट्ठे होकर मृतिका डॉक्टर को मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी । इस मौके पर डॉक्टर्स ने इस घटना को निंदनीय बताया और अपनी सुरक्षा की सरकार से मांग की ताकि ऐसी घटना फिर कभी ना दोहराई जाए।

Read Also: Human Aging: क्या इंसान के जीवन में 2 बार आता है बुढ़ापा, अध्ययन में हुआ बड़ा खुलासा

इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि पिछले कुछ वर्षों से देखा गया है कि डॉक्टर्स के प्रति हिंसा बढ़ती जा रही है। उन्होंने इस घटना के बाद हिंसा समाज से भी सवाल किया कि क्या सारी जुमेवारी सिर्फ हमारी है क्या समाज की हमारे प्रति समाज को कोई जुमावरी नही है।  उन्होंने समाज के लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि वो इस सभ्य समाज के परती अपना नजरिया संवेदनशील और आदरणीय करे अन्यथा इस समाज की हम कल्पना करेंगे जिस समय ये सभ्य लोग असभ्यता पर उतर आएंगे या अपना रोल प्ले करना बंद कर देंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *