Kota: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला का अपने संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। अपने संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के दौरे पर आए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज कोटा(Kota) के अनंतपुरा स्थित लव कुश वाटिका में पौधा लगाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में शामिल हुए।
Read Also: Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में 24 घंटे बाद मुठभेड़ हुई खत्म, सेना ने 6 आतंकी किए ढेर
कोटा(Kota) में इस अवसर पर कई संगठनों और विद्यार्थियों ने भी पौधे लगाए। ओम बिरला ने उनसे पर्यावरण संरक्षण को जनांदोलन बनाने का आग्रह किया। उन्होंने उनसे नियमित रूप से पौधे लगाने और सस्टेनेबल जीवन शैली को बढ़ावा देने का भी आग्रह किया। बिरला ने कहा कि आगे आने वाली पीढ़ियों के लिए हरा भरा और बेहतर भविष्य बनाने के लिए हर साल कोटा-बूंदी में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा।
Read Also: NEET-UG 2024: नीट यूजी परीक्षा 2024 से संबंधी याचिकाओं पर कल होगी SC में सुनवाई
इससे पहले शनिवार को ओम बिरला का अपने संसदीय क्षेत्र में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। लगातार दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष बनने के बाद लोगों ने सड़कों पर कतार लगाकर उनका अभिवादन किया, मालाएं पहनाई और उनके आगमन का जश्न धूमधाम से मनाया। बिरला ने लगभग 80 किलोमीटर का रोड शो किया।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
