Kriti Sanon News: फिल्म “क्रू” की अभिनेत्री कृति सेनन ने सोमवार को कहा कि उन्होंने आनंद एल. राय की आगामी फिल्म “तेरे इश्क में” की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म में साउथ के अभिनेता धनुष भी हैं। सेनन फिल्म में मुक्ति का किरदार निभाएंगी। इस फिल्म का निर्माण कलर येलो प्रोडक्शंस कर रहा है।कृति ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ये अपडेट शेयर की।
Read also-ICC Champions Trophy 2025: ICC के मिनी वर्ल्ड कप में भारत पहले मैच में बांग्लादेश से भिड़ेगा
कृति सेनन ने किया पोस्ट- पहला दिन, चलो चलते हैं! @aandlrai @dhanushkraja @cypplofficial सेट पर वापस आकर बहुत अच्छा लग रहा है.. वही कर रहा हूं जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद है!उन्होंने फिल्म के क्लैपबोर्ड की एक तस्वीर के साथ ये लिखा।सेनन को पिछली बार फिल्म “दो पत्ती” में देखा गया था।
Read also-Sports News: भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा बोले – तकनीकी खामियां दूर कर वर्ल्ड चैंपियनशिप पर रहेगा फोकस
बता दें कि अभिनेता धनुष इन दिनों दिल्ली के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) में अपनी आगामी फिल्म तेरे इश्क में की शूटिंग करने में व्य़स्त है।निर्देशक आनंद एल राय की फिल्म के सेट से एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे है।