हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को कुरुक्षेत्र दौरे पर मां भद्रकाली के प्राचीन शक्तिपीठ श्री देवीकूप मंदिर में पूजा-अर्चना कर मां का आशीर्वाद लिया और प्रदेशवासियों की समृद्धि व खुशहाली की कामना की है। इसके साथ ही CM सैनी ने वहां कलश यात्रा में शामिल होकर 51 फुट की विराट ‘माँ’ संरचना का शिलान्यास भी किया है।
Read Also: कुछ लोग जाति की राजनीति के नाम पर शांति भंग करने की कोशिश कर रहे- PM Modi
आपको बता दें, CM नायब सिंह सैनी आज धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के दौरे पर रहे और यहां स्थित प्रदेश के पौराणिक व प्राचीन मां भद्रकाली शक्तिपीठ श्री देवीकूप मंदिर में आयोजित “51 फुट विराट ‘माँ’ संरचना” शिलान्यास समारोह में शिरकत की। इसके साथ ही उन्होंने मां-भद्रकाली के दर्शन-पूजन कर कलश यात्रा में हिस्सा लिया और 51 फुट की विराट ‘माँ’ संरचना का शिलान्यास किया है।
मां भद्रकाली के दरबार में मत्था टेक और 51 फुट की विराट ‘माँ’ संरचना” शिलान्यास कर CM सैनी ने इसकी जानकारी शेयर करते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर लिखा कि, “मां भद्रकाली के 52 शक्तिपीठों में शोभायमान हरियाणा का एकमात्र प्राचीन शक्तिपीठ जहां मां देवी सती जी का दाएं पैर का टखना गिरा था। धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र में स्थित श्री देवीकूप (भद्रकाली) मंदिर में आरती-उपासना करके मां से प्रदेश के अपने परिवारजनों की सुख,समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
Read Also: कश्मीर घाटी में छाया घना कोहरा, 5 जनवरी तक बर्फबारी की संभावना
आज 4 जनवरी पौष शुक्ल पंचमी को पीठाध्यक्ष पंडित श्री सतपाल शर्मा जी के सान्निध्य में नववर्ष के प्रथम शनिवार को मातृ शक्ति को समर्पित एक भव्य और दिव्य 51 फुट ऊंची ‘मां’ शब्दाक्षर की संरचना का विधि-विधान से हवन यज्ञ एवं कलश यात्रा कर शिलान्यास किया। माननीय प्रधानमंत्री @narendramodi जी के नेतृत्व में विरासत भी विकास भी के भाव के साथ धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र का 3 गुना गति से विकास करने के लिए प्रदेश की नॉन-स्टॉप सरकार प्रतिबद्ध है।”