एमपी में12वीं की परीक्षाएं शुरू,नकल रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम,पेपर लीक करने वाले पर10 लाख का जुर्माना

मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं मंगलवार यानी आज से शुरू हो गई हैं । पहला पेपर देने के लिए कई छात्र-छात्राएं भोपाल के एक केंद्र पर इकट्ठा हुए और मध्य प्रदेश की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. अब बोर्ड परीक्षा के दौरान पेपर लीक करने वाले पर 10 लाख रुपये तक लगेगा जुर्माना. इसे जुर्माने के साथ-साथ उसे 10 साल की सजा भी होगी. इसकी सतत निगरानी के लिए परीक्षा केंद्रों पर कलेक्टर के प्रतिनिधि तैनात रहेंगे. सायबर सेल इन परीक्षाओं की निगरानी करेगा.

आपको बता दे कि इस बार एडमिशन कार्ड पर क्यूआर कोड भी लगाया गया है. परीक्षा ड्यूटी में तैनात शिक्षक और अधिकारी मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. साथ ही, नकल रोकने के लिए स्पेशल कमेटी का गठन किया गया है.।

12वीं कक्षा की परीक्षाएं सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक होंगी। छात्रों के लिए रिपोर्टिंग टाइम, पहचान पत्र समेत कई दस्तावेजों को लेकर प्रशासन की तरफ से दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। इस दौरान आज सुबह स्टूडेंट्स को आधा घंटा पहले तक ही एग्जाम सेंटर में प्रवेश करने दिया गया. पूरे प्रदेश में 7 हजार 500 केंद्रों पर परीक्षाएं हो रही हैं. दसवीं की बोर्ड परीक्षा में करीब दस लाख छात्र परीक्षा दे रहे हैं. 12वीं की परीक्षा में करीब 7 लाख स्टूडेंट्स परीक्षा देंगे

Read also – ओजोन प्रदूषण के कारण भारत में हर साल 168,000 लोगों की मौत,जानिए लोगों के लिए कैसे और कितना खतरनक

आपको बता दे कि पहले  दिन परीक्षा देने पहुंचे कुछ छात्र घबराते दिखे जबकि कुछ छात्रों की माथे पर शिकन तक नहीं थी। पहला पेपर हिंदी का है। उसके बाद आठ फरवरी को इंग्लिश और 10 फरवरी को ड्राइंग का पेपर होगा।12वीं की बोर्ड परीक्षाएं नौ मार्च को उर्दू और मराठी के पेपर के साथ खत्म होंगी।

गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल की एक लेक्चरर ने पीटीआई वीडियो से कहा आज 12वीं का हिंदी का पेपर है। 171 बच्चें हैं हमारे और नौ रूम में 20-20 बच्चों को बैठा दिया गया है। पूरी व्यवस्था अच्छी चल रही है।

छात्राओं का कहना है कि मतलब थोड़ा प्रेशर टाइप का आ जाता है कि पेपर कैसा आएगा, कितना मुश्किल आएगा, कितना हमको आएगा, कितना हमसे बनेगा, बहुत सारे ख्याल आते हैं।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *