Lakshya Sen News: भारत के लक्ष्य सेन आल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी चीन के लि शि फेंग से 10 . 21, 16 . 21 से हारकर बाहर हो गए जबकि महिला युगल में त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद भी क्वार्टर फाइनल हार गई ।त्रिसा और गायत्री को चीन की दूसरी वरीयता प्राप्त लियू शेंगशू और तान निंग ने 21 . 14, 21 . 10 से मात दी ।विश्व रैंकिंग में 15वें स्थान पर काबिज सेन को 44 मिनट तक चले मुकाबले में पराजय का सामना करना पड़ा।
Read also-Sports News: दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2025 के लिए अक्षर पटेल को नियुक्त किया कप्तान
सेन थॉमस कप समेत पिछले दो मुकाबलों में शि फेंग को हरा चुके हैं लेकिन आज उनका सामना नहीं कर पाये।पेरिस ओलंपिक में पदक से मामूली अंतर से चुके 2022 के उपविजेता सेन ने अच्छी शुरूआत की थी।उन्होंने गत चैम्पियन जोनाथन क्रिस्टी को भी हराया लेकिन फेंग के खिलाफ वह लय कायम नहीं रख पाये । फेंग ने पहला गेम सिर्फ 17 मिनट में जीत लिया।उन्होंने प्रदर्शन में निरंतरता रखते हुए अनावश्यक जोखिम नहीं लिया । शानदार स्मैश से उन्होंने 9 . 4 की बढत बना ली और ब्रेक तक बढत 11 . 4 की कर ली । एक समय अंतर 7 . 12 का हो गया लेकिन फेंग ने शानदार वापसी करते हुए फिर अंतर बड़ा कर लिया।
Read also-Holi 2024: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मनाई गई होली
दूसरे गेम में लक्ष्य ने वापसी की कोशिश की लेकिन फेंग ने 27 मिनट में जीत दर्ज कर ली।एक समय सेन 2 . 5 से पीछे थे लेकिन 37 शॉट की रेली के बाद 10 . 8 स्कोर कर लिया।ब्रेक तक उनके पास तीन अंक की बढत थी और 44 शॉट की रेली के बाद स्कोर 14 . 14 हो गया।फ्रेंग ने इसके बाद आक्रामक खेल दिखाते हुए स्कोर 17 . 15 कर लिया । सेन को ऊंगली में चोट भी लगी जिससे खून निकल गया और उन्हें चिकित्सा सहायता लेनी पड़ी।फेंग का सामना अब शीर्ष वरीयता प्राप्त शि यू कि या लो कीन यू से होगा।