(साहिल भांबरी की रिपोर्ट): बढ़ती महंगाई के बीच देश की जनता को रोज नए दामों की लिस्ट से परिचित होना पड़ रहा है। दुकान पर दुकानदार के बताए दाम हो या अखबारों में महंगाई की लिस्ट हर तरफ एक जैसा हाल है। अबतक महंगाई की मार लक्जरी सामानो में देखने को मिल रही थी। लेकिन महंगाई का रास्ता दूध की डेयरी तक पहुंच गया है। बता दें देश की सबसे बड़ी डेयरी अमूल ने अपने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। इसके साथ ही मदर डेयरी ने भी अपने दूध की कीमतों में 2 रुपये की बढ़ोतरी की है। नई कीमतें आज से लागू हो चुकी है। बढ़ती महँगाई के कारण आम जनता की जेब पर काफी असर पड़ेगा ।
महंगाई के कारण पहले से ही परेशान आम व्यक्ति को फिर झटका लगा है। दरअसल, आज अमूल और मदर डेयरी ने दूध के दाम में बढ़ोतरी का ऐलान करते हुए 1 लीटर पर 2 रुपए की बढ़ोतरी कर दी है। दोनों ब्रांड के दूध की नई कीमतें आज से लागू हो चुकी है। गुजरात की को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने बताया कि अमूल ब्रांड के तहत बेचे जाने वाले सभी तरह के दूध के दाम में 4 फीसदी बढ़ोतरी की गई है। इसके कुछ देर बाद ही मदर डेयरी ने भी अपने दूध की कीमतों में 2 रुपये लीटर की बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है।
जब दूध लेने आए लोगों से हमारे संवादाता ने ग्राउंड पर बात कि उस दौरान लोगों ने कहा इस समय आमदनी कुछ है नही और दिनों दिन हर चीज पर पैसे बढ़ रहे है। इस महँगाई मे गरीब तबका और मिडल क्लास व्यक्ति पिस रहा है। दुसरीं तरफ एक महिला ने कहा दूध रोजाना इस्तेमाल का प्रोडक्ट है। जिससे आम व्यक्ति को लेना ही पड़ता है। लेकिन सरकार और दूध कारपोरेशन, दूध के दामो मे आये दिन बढ़ोतरी करते रहेंगे। तो ऐसे मे दूध को खरीदना मुश्किल हो जाएगा। लोगों ने कहा दूध के दामों में थोड़ी कमी लानी चाहिए। जिससे लोगों को महँगाई की मार न झेलनी पड़े।
Read also:निशांत मलिक के नाम पर हुआ सरकारी स्कूल, डिप्टी सीएम ने दिये थे आदेश
दूध खरीदार मोहन ने कहा इससे पहले भी 6 मार्च को दूध के दामों में बढ़ोतरी हुई थी। और अब फिर से 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए है। बता दें कि फुल क्रीम दूध की कीमत बुधवार यानी आज से 59 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 61 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. वहीं टोंड दूध की कीमत बढ़कर 51 रुपये और डबल टोंड दूध की कीमत 45 रुपये प्रति लीटर हो गई हैं. गाय के दूध की कीमत 53 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है.वहीं थोक वेंडेड दूध (टोकन दूध) की कीमत 46 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 48 रुपये कर दी गई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
