हिसार के हांसी के ढंढेरी गांव के स्कूल का नामकरण शहीद निशांत मलिक के नाम पर हो गया है।मंगलवार दोपहर ही हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को 12 घंटे के अंदर स्कूल का नाम शहीद के नाम पर करने के आदेश दिए थे लेकिन 6 घंटों में ही अधिकारियों ने स्कूल का नाम शहीद निशांत मलिक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किया। Hisar News,
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने एसडीएम हांसी को निर्देश दिए थे कि 12 घंटे के अंदर–अंदर ढंढेरी गांव के स्कूल का नामकरण शहीद निशांत मलिक के नाम पर हो। इसके अलावा उन्होंने हांसी स्थित शहीद के घर की सड़क बनवाने के लिए नगर परिषद चेयरमैन को मौके पर बुलाया और कहा जल्द ही शहीद निशांत मलिक के घर जाने वाली सड़क को बनवाया जाए।
Read Also सिरसा में ग्रामीणों और पुलिस में हुआ विवाद, पुलिस की गाड़ियों पर पथराव
जम्मू–कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों के हमले में हरियाणा का जवान शहीद हुआ था। हिसार जिले के ढंढेरी गांव के निशांत मलिक आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए थे। उनके साथ इस हमले में 4 अन्य साथी भी शहीद हो गए थे। 21 वर्षीय निशांत मलिक करीब दो साल पहले ही सेना में भर्ती हुआ था। 3 बहनों का इकलौता भाई था निशांत। शहीद के पिता जयवीर मलिक भी कारगिल युद्ध में लड़ चुके हैं। Hisar News,
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
Hisar News,
