(राहुल सहजवानी): राजस्थान के जालौर जिले में मटके से पानी पीने पर मासूम दलित छात्र की टीचर की पिटाई से हुई मौत के मामले में दलित समाज गुस्से में है। पूरा राजस्थान गुस्से से उबल रहा है। जालौर से लेकर जयपुर तक हर जगह लगातार प्रदर्शन किए जा रहे है । प्रदर्शन में लगातार आरोपी टीचर को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की जा रही है। इसी कड़ी में में मंगलवार देर सांय जालौर अम्बेडकर युवा मंच द्वारा शहर में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में आरोपी टीचर को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की गई,वही मृतक छात्र इंद्र कुमार को केंडल मार्च के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
राजस्थान के जालोर के सायला तहसील स्थित सुराणा गांव में दलित बालक इंद्र मेघवाल की हत्या से प्रदेशवासियों में भारी गुस्सा है। दलित बालक की ओर से उच्च वर्ग के शिक्षक की मटकी छू लेने पर शिक्षक ने बालक की बेरहमी से पिटाई की। इसके बाद में उसकी मृत्यु हो गई। इस हैवानियत वाली घटना के विरोध में जालोर से लेकर जयपुर तक लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। बिगड़ते माहौल को देखते हुए प्रदेश सरकार के मंत्री और कांग्रेस के बड़े पदाधिकारी पीड़ित परिवार के घर पहुंच रहे हैं लेकिन लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है। लोग पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने, आर्थिक मुआवजा दिलाने और सरकारी नौकरी दिए जाने के आदेश जारी करने पर अड़े हैं।
Read also:अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी दिया ग्राहकों को झटका,जानिए क्या है नए रेट
मामले पर अम्बेडकर युवा मंच के हलका प्रधान संटी सुखपुरा ने कहा कि आज देश में दलित समाज पर लगातार हमले किये जा रहे है, जिससे समाज में इस प्रकार की घटनाओं को लेकर रोष है। उन्होंने कहा कि आज मंच के सदस्यों ने कैंडल मार्च निकाल मृतक छात्र इंद्र कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही सरकार से आरोपी टीचर को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की गई है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.
Dalit Student Pitai Rajasthan,