(अवैस उस्मानी) लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और झटका लगा, कांग्रेस के पूर्व नेता और स्वतंत्र भारत के पहले भारतीय गवर्नर-जनरल सी राजगोपालाचारी के परपोते सीआर केसवन बीजेपी में शामिल हो गए, सी आर केसवन ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था, भाजपा में शामिल होने के बाद CR केसवन ने कहा दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी में मुझे शामिल करने के लिए मैं बीजेपी के नेताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं,यह दिन खास है क्योंकि आज ही हमारे पीएम तमिलनाडु का दौरा करने वाले हैं।
स्वतंत्र भारत के पहले भारतीय गवर्नर-जनरल सी राजगोपालाचारी के परपोते सीआर केसवन आज भाजपा में शामिल हो गए, CR केसवन बीते 23 फरवरी को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था, भाजपा में शामिल होने के बाद केसवन ने कहा प्रधानमंत्री मोदी की जन-केंद्रित नीतियों, भ्रष्टाचार मुक्त शासन और सुधार-आधारित समावेशी विकास एजेंडे ने भारत को एक नाजुक अर्थव्यवस्था से दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में बदल दिया है।
Read Also – पीएम मोदी तेलंगाना में तिरुपती वंदे भारत को दिखाई हरी झंडी ,इस दौरान पीएम ने परिवाद पर हमला बोला
CR केसवन को जनरल वीके सिंह ने भाजपा के केंद्रीय मुख्यालय में भाजपा में शामिल कराया, जनरल वीके सिंह ने CR केसवन को भाजपा में शामिल होने पर एक बड़ा दिन बताया, जनरल वीके सिंह ने कहा राजगोपालाचारी के बड़े स्वतंत्रता सेनानी रहे, और आज़ादी के बाद उनको साइड लाइन किया गया।
बता दें कि CR केसवन बीते 23 फरवरी को कांग्रेस से यह कहते हुए इस्तीफा दे दिया था कि पार्टी में उन्होंने मूल्यों के उन अवशेषों को भी नहीं देखा है जिनके लिए उन्होंने दो दशकों से अधिक समय से समर्पण के साथ पार्टी के लिए काम किया, केसवन ने ट्विटर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना इस्तीफा पत्र साझा करते हुए कहा था कि वह अब पार्टी के विचारधाराओं से सहमत नहीं हो सकते हैं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
