सीएम खट्टर ने हरियाणा विधानसभा में कॉफी टेबल बुक हरि सदन का किया विमोचन

Haryana news, सीएम खट्टर ने हरियाणा विधानसभा में कॉफी टेबल बुक हरि सदन.....

अनिल कुमार, (चंडीगढ़)  हरियाणा की 14वीं विधानसभा की नई परंपराओं और अभिनव प्रयोगों के 3 गौरवशाली वर्षों पर प्रकाशित कॉफी टेबल बुक हरि सदन का मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विमोचन किया। हरियाणा विधानसभा में आयोजित विमोचन समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि इन 3 गौरवशाली वर्षों के दौरान हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने जिस प्रकार सदन की कार्यवाही का संचालन किया, वह प्रशंसनीय है।

वीओ: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने वीरवार को 14वीं विधानसभा की नई परंपराओं और अभिनव प्रयोगों के 3 गौरवशाली वर्षों पर प्रकाशित कॉफी टेबल बुक हरि सदन का विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच संतुलन बनाए रखना बहुत ही कठिन कार्य होता है। इसलिए जब कोई विधानसभा का अध्यक्ष बनता है तो सर्वप्रथम उसे अपनी मनोस्थिति बदलनी होती है कि अब उन्हें पार्टी से ऊपर उठकर कार्य करना है, जिसे श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने बड़ी बखूबी निभाया है। विधानसभा अध्यक्ष ने विधानसभा का संचालन पूरी मर्यादा और संवैधानिक तरीके से किया है। उन्होंने कहा कि अन्य प्रदेशों की विधानसभा के मुकाबले हरियाणा विधानसभा का संचालन बहुत ही व्यवस्थित ढंग से हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विधान सभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता विधानसभा में कई क्रांतिकारी परिवर्तन लेकर आए हैं। नई पहल करते हुए हरियाणा विधानसभा को ई-विधानसभा बनाया है। अभी फिलहाल पहले साल में दोनों तरीकों से विधानसभा की कार्यवाही चलेगी, लेकिन आगामी वर्षों में हरियाणा विधानसभा पूरी तरह पेपरलैस हो जाएगी। पेपरलैस विधानसभा का यह कदम अपने आप में बड़ा बदलाव है।

 

Read Also – मैनपुरी से सपा प्रत्याशी का हुआ ऐलान, देखिए किसे मिला टिकट

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा में विधायकों के लिए भोजन की व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है। 100 रुपये थाली की नई व्यवस्था शुरू की गई है। इसके अलावा, सदन की कार्यवाही के समय में भी बदलाव किया गया है। अब सुबह 11:00 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होती है और सायं काल तक विधायी कार्य पूरे होने तक चलती है। उन्होंने कहा कि हरियाणा विधानसभा में एक और नया प्रयोग शुरू करते हुए विधायकों को विधायी कार्यों के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसके लिए लोकसभा अध्यक्ष को भी विशेष रूप से प्रशिक्षण देने के लिए यहां पर आमंत्रित किया गया था। उन्होंने कहा कि इन 3 वर्षों में एक और नई परंपरा शुरू की गई। बजट सत्र के दौरान सदन में 4 दिन की छुट्टी रखी गई ताकि विधायक बजट को अच्छे से पढ़ सकें और इन 4 दिनों के दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों विधायकों से सुझाव भी लिए गए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा विधानसभा का नया भवन बनाने के लिए भी विधानसभा अध्यक्ष ने प्रयास किए हैं। भवन के लिए जगह चिह्नित कर ली गई है और इसके लिए सहमति बन गई है। आवश्यक प्रक्रियाओं को जल्द पूरा कर नया भवन बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बेस्ट एमएलए ऑफ-द-ईयर का चयन करने की अनूठी शुरूआत भी इन्हीं 3 वर्षों के कार्यकाल के दौरान की गई।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने मुख्यमंत्री का कॉफी टेबल बुक का विमोचन करने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इन 3 वर्षों में सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों के विधायकों ने सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने, विधानसभा की बेहतरी के लिए नए प्रयोगों को लागू करने में सहयोग दिया है। उन्होंने कहा कि विधानसभा की गरिमा, मर्यादा और गौरव बना रहे, इसके लिए नये प्रयोग किए गए। प्रश्नकाल में पूछे जाने वाले प्रश्नों का चयन ड्रॉ-ऑफ-लॉट्स के माध्यम से किया गया, ताकि विधायकों को पूरा समय दिया जा सके। इसी प्रकार, पंजाब विधानसभा के नियमों को परिवर्तित करके हरियाणा विधानसभा के नए नियम बनाए गए। इसके अलावा, डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का भी विधानसभा में अनावरण किया गया। उन्होंने कहा कि विधायकों को प्रश्न और विधेयक समय पर मिले, इसके लिए भी प्रावधान किया गया है। अब 5 दिन पहले प्रश्न और विधेयक सदन में प्रस्तुत किये जाते हैं, ताकि इन 5 दिनों के दौरान विधायक इन्हें अच्छे से पढ़ सकें। इतना ही नहीं, विधानसभा के कार्यालय में भी नए प्रयोग किए गए और बायोमैट्रिक अटेंडेंस को शुरू किया गया। इसके अलावा, सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत फाइलों का समय पर निष्पादन सुनिश्चित करने पर भी बल दिया गया।

 

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *