गुरुग्राम (करण जयसिंह): गुरूग्राम के सेक्टर-45 स्थित रॉयल रेजीडेंसी के पास करीब साढ़े चार एकड़ जमीन हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की है। इस जमीन पर 2010 में स्कूल, पार्क और पूजा स्थल बनाया जाना था लेकिन खाली पड़ी इस जमीन पर स्कूल और पार्क तो बना नहीं बल्कि अब यहां अवैध झुग्गियों का बसेरा हो गया। अवैध गतिविधियां यहां धड़ल्ले से चलाई जा रही है। यहां चल रही है अवैध गतिविधियों के चलते न केवल सरकार को बड़ा चूना लगाया जा रहा है बल्कि यहां रहने वाले लोगों के लिए सुरक्षा और सुविधा के लिहाज से एक बड़ी समस्या उनके सामने आ खड़ी हुई है। निवासियों का कहना है कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी अभी तक यहां की समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है और यहां रहने वाले लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं।
इस जमीन के आसपास रॉयल रेजिडेंसी अपार्टमेंट के साथ-साथ कई अन्य सोसाइटी भी बसी हुई है लेकिन इस जमीन पर अवैध रूप से चल रही गतिविधियों के चलते यहां सुरक्षा के लिहाज से भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई दफा सोसाइटी के अंदर चोरियों की वारदात को अंजाम दिया गया तो इसके साथ-साथ आसपास फैली गंदगी यहां के लोगों के लिए बीमारियों को भी न्यौता दे रही है। जिस वक्त इस अपार्टमेंट का निर्माण किया गया था उस वक्त लोगों ने स्कूल, पार्क और धार्मिक स्थल के लिए आईडीसी का भी भुगतान किया था लेकिन अभी तक जो वादे और दावे प्रशासन के तरफ से लोगों से किए गए थे वह सुविधा प्रशासन मुहैया नहीं करा पाया है। गुरुग्राम के सेक्टर 45 में जिस जगह पर स्कूल और पार्क बनना था वहां अवैध झुग्गियां बसी हुई है और उनसे बकायदा अवैध रूप से किराया भी वसूल किया जा रहा है लेकिन इस संबंध में अभी तक अधिकारियों की आंख बंद पड़ी हुई है।
Read also: पूरी सुरक्षा के साथ आज होगा ट्विन टावर का ध्वस्तीकरण, यातायात व्यवस्था रहेगी बाधित
पूरी जमीन हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की है लेकिन कोई भी अधिकारी बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी इस जमीन पर चल रही अवैध गतिविधि को नहीं रोक पा रहा है। झुग्गियों में रहने वाले लोगों का साफ तौर पर कहना है कि वह यहां झुग्गियों का किराया देते हैं। यही नहीं इन झुग्गियों में लाइट और पानी की व्यवस्था भी की गई है जो पूरी तरह से अवैध है। इन तमाम तस्वीरों के बीच भी प्रशासनिक अधिकारियों के आंखों के सामने पट्टी बंधी हुई है। देखना अब यह होगा कि लगातार अवैध निर्माण और अवैध झुग्गियों पर बुलडोजर चलाने वाला डीटीपी डिपार्टमेंट के यहां भी कोई कार्रवाई करेगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

