OM Birla News: विपक्षी गठजोड इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात कर पत्र सौपा है।पत्र में कहा गया है कि सदन में लोकसभा अध्यक्ष की टिप्पणी के बाद बीजेपी नेताओं ने उनके बयान को गलत संदर्भ में प्रसारित कर राजनीतिकरण कर फायदा उठाने की कोशिश की है।संसद परिसर में बयान देते हुए कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने कहा कि सदन की कार्यवाही को लेकर स्पीकर के साथ बैठक की है
Read also-भारत में अमेरिकी दूतावास ने बॉट्स’ की ओर से रद्द किए 2000 वीज़ा अपॉइंटमेंट
विपक्ष का मानना है कि सदन में पर्याप्त समय नहीं दिया जा रहा है।।शून्यकाल के दौरान भारतीय गठबंधन के नेताओं ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से ये मुलाकात की है।विपक्षी नेताओं ने स्पीकर को पत्र दिया। इस पत्र में कई बिंदु उठाए गए हैं ।विपक्षी नेताओं ने स्पीकर से कहा कि बीजेपी संसद की कार्यवाही को बाधित कर रही है। गौरव गोगोई ने कहा कि कल नियम 349 के बारे में बात की गई, कोई नहीं जानता कि नियम 349 के बारे में किस संदर्भ में बात की गई।गौरव गोगोई ने कहा कि हमने स्पीकर से कहा कि उनके बयान का राजनीतिक इस्तेमाल किया गया है।
Read also- Sports News: महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप में पूजा रानी ने गोल्ड मेडल जीतकर दिया बड़ा बयान
वही इंडिया ब्लॉक द्वारा ये चिंता जताए जाने के बाद कि लोकसभा अध्यक्ष के बयान का राजनीतिकरण किया गया बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी ने पलटवार किया।अपराजिता सारंगी ने कहा कि ये निराधार आरोप हैं। राहुल गांधी को अधिक जिम्मेदारी और परिपक्वता से काम करना चाहिए। एक सांसद के रूप में उन्हें लोकसभा में अधिक समय बिताना चाहिए, जैसा कि हम करते हैं।दरअसल बीते कल लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में आचरण और व्यवहार को लेकर लोकसभा नेता विपक्ष राहुल गांधी का जिक्र कर बड़ा बयान दिया था इसके बाद बीजेपी नेताओं ने सदन में व्यवहार को लेकर राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter