West Bengal: शाहजहां शेख की गिरफ्तारी के बाद राज्य में कानून की नई सुबह होगी-सी.वी. आनंद बोस

West Bengal: After the arrest of Shahjahan Sheikh, there will be a new dawn of law in the state - C.V. Anand Bose, Shahjahan Sheikh case news in hindi

West Bengal: तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख की गिरफ्तारी के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने उम्मीद जताई कि ‘बंगाल में कानून सम्मत चीजों की वापसी होगी। उनका कहना था कि यहीं लोकतंत्र है हमने इंतजार किया और अब इंतजार खत्म हुआ।

शेख की गिरफ्तारी पर बोले राज्यपाल सीवी आनंद बोस

बता दें कि राज्यपाल बोस ने कहा कि यही लोकतंत्र है, हमने इंतजार किया और काम पूरा हो गया। उन्होंने कहा कि ये हर किसी के लिए सबक है और उम्मीद है कि पश्चिम बंगाल में कानून सम्मत चीजों की वापसी होगी। पश्चिम बंगाल के संदेशखली में 5 जनवरी 2024 को अपने ठिकानों पर ईडी की छापेमारी के दौरान अधिकारियों पर समर्थकों के हमले के बाद से फरार चल रहे तृणमूल कांग्रेस के नेता शाहजहां शेख को गुरुवार 29 फरवरी को तड़के गिरफ्तार कर लिया गया।

Read Also: मेरठ से लग्जरी कारें चुराने आते थे दिल्ली,तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कलकत्ता हाई कोर्ट ने पहले ही कर दिया था क्लियर

कलकत्ता हाई कोर्ट ने साफ किया था कि शाहजहां शेख की गिरफ्तारी पर कोई रोक नहीं है और सोमवार को पुलिस को शेख को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था। पुलिस ने बताया कि उसे उत्तर 24 परगना जिले के मिनाखा इलाके से गिरफ्तार किया गया और बशीरहाट अदालत ले जाया गया। एक पुलिस अधिकारी ने पीटीआई वीडियो को बताया कि आरोपित शाहजहां इस समय अदालत की हवालात में है और उसे दोपहर 2 बजे अदालत में पेश किया जाएगा।

शाहजहां शेख 

उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखली में शेख और उसके समर्थकों पर जमीन हड़पने और महिलाओं पर यौन अत्याचार के आरोपों को लेकर पिछले कुछ हफ्तों से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। साथ ही उसकी गिरफ्तारी को लेकर मांगे भी तेज होती जा रही थी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *