Imran Khan:पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के सामने सिर्फ अब दो विकल्प बचे हैं। पहला कि वह पाकिस्तान की राजनीति को अलविदा कहकर चुपचाप लंदन चले जाएं या दूसरा यह कि पाकिस्तान में रहकर आर्मी एक्ट के तहत बनाए गए कैस का सामना करने के लिए तैयार रहें।
दूसरे विकल्प के तौर पर उन्हें जेल भी जाना पड़ सकता है। इन दोनों विकल्पों की पेशकश इमरान खान को शहबाज शरीफ सरकार ने की है। फिलहाल इमरान अपनी पार्टी के करीबी नेताओं के साथ बैठक कर इन विकल्पों पर सलाह-मशविरा कर रहे हैं।
पुलिस ने घेरा इमरान का घर
पाकिस्तान के लाहौर की पुलिस ने इमरान के जमान पार्क में स्थित उनके आवास को चारों तरफ से घेर रखा है। आरोप है कि उन्होंने घर में 30 से 40 आतंकियों को छिपा रखा है। इन आतंकियों को सौंपने के लिए पंजाब पुलिस ने उन्हें 24 घंटे का समय दिया है। ऐसे में चर्चा है कि पुलिस किसी भी समय ऑपरेशन जमान पार्क को अंजाम दे सकती है।
सेना भी नाराज
पाकिस्तान की सरकार के साथ साथ वहां कि आर्मी भी इस समय इमरान खान और उनके समर्थकों से बहुत ज्यादा नाराज है। हाल ही में इमरान की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों ने पूरे पाकिस्तान में जमकर उत्पात मचाया था। पाकिस्तान फौज के प्रमुख आसिम मुनीर ने कहा था कि नौ मई को देश में जो हिंसा की गई थी, उन्हें दोबारा नहीं होने दिया जाएगा। पाकिस्तान में सेना को बेइज्जत करने वालों को सजा दी जाएगी।
सेना के दम से सत्ता तक पहुंचे थे
आपको बता दें कि इमरान खान सेना के दम पर ही राजनीति में आए थे। क्रिकेट से राजनीति तक का सफर उन्होंने सेना के दम पर किया। लेकिन अब हालात यह हैं कि सेना और इमरान खान दोनों ही एक्सट्रीम जाकर काम कर रहे हैं।
Read also –काम आया सिध्दारमैया का अनुभव, नहीं चला डीके शिवकुमार का जादू
इमरान को कत्ल का सता रहा डर
इमरान खान 22 मार्च को ही एक बयान रिकॉर्ड कर बता चुके थे कि उनका कत्ल किस तरह किया जाएगा। इमरान खान ने कहा था कि मेरे कत्ल के लिए दो स्क्वैड बनाए गए हैं। पहला इस्लामाबाद आईजी और दूसरा पंजाब आईजी ने स्कवैड तैयार किया है। इनकी प्लानिंग है कि ये लोग मेरे घर के भीतर आकर चार से पांच पुलिसकर्मियों पर गोलयां चलाएंगे। फिर इसेक बाद एसके बाद अंधाधुंध गोलीबारी कर भुट्टो स्टाइल मे मेरा कत्ल करेंगे।
Imran Khan
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
