काम आया सिध्दारमैया का अनुभव, नहीं चला डीके शिवकुमार का जादू

Karnataka New CM : सिद्धारमैया के समर्थक मना रहे जश्न, सुरजेवाला बोले- खरगे करेंगे सीएम के नाम का एलान

 congress news: कर्नाटक में सीएम पद को लेकर कांग्रेस आलाकमान की मुहर लग गई है, जिसमें सिध्दारमैया के अनुभव को अहमियत दी गई, और उन्हें मुख्यमंत्री का पद मिला है,तो वहीं कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार को डिप्टी सीएम का पद मिला है।

भारी पड़ गए सिध्दारमैया
सिध्दारमैया का रास्ता काटने के लिए डीके ने सारे घोड़े खोल दिए थे। पार्टी आलाकमान को अपना संघर्ष, और जेल जाना याद दिलाने के साथ साथ कहा कि मैं वफादार कांग्रेसी हूं और मुझे लॉयल्टी मिलनी चाहिए। डीके ने अपने इमोश्नली दांव भी चले और कांग्रेस को अपनी मां बताया था। लेकिन सिध्दारमैया के दांव के आगे डीके शिवकुमार का दांव फीका पड़ गया।

काम आया सिध्दारमैया का अनुभव
सिध्दारमैया 2013 से 2018 तक यानी पांच सालों के लिए कर्नाटक के सीएम रह चुके हैं। कर्नाटक में एक साथ पांच साल या उससे अधिक समय तक सीएम रहने वाले तासरे शख्स हैं। यानी उनके पास सरकार चलाने का अनुभव है। सिध्दारमैया को शिवकुमार के मुकाबले अधिक विधायकों का भी समर्थन हासिल है।

Read also –कर्नाटक CM चेहरे को लेकर लगी मुहर, सिध्दारमैया ही बनेंगे कर्नाटक के सीएम, डीके शिवकुमार बनेंगे डिप्टी CM

डीके शिवकुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले
डिके शिवकुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले चल रहे हैं और वह केंद्रीय एजेंसियों सीबीआई और ईडी की रड़ार पर कुछ सालों से हैं। इन मामलों में वह जेल तक जा चुके हैं। ऐसे में उन्हें कर्नाटक सीएम बनाने के बाद उनके जेल जाने के आशंका बनी रहती है। ऐसे में कांग्रेस खतरा नहीं लेना चाहती थी।

 congress news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *