नई दिल्ली(विश्वजीत झा): दिल्ली में बारिश के बाद जलभराव पर हुई किरकिरी के बाद उपराज्यपाल ने उच्चस्तरीय बैठक बुलाई।
बैठक में सभी एजेंसियों को तालमेल से काम करने के साथ-साथ शॉर्ट टर्म और लोंग टर्म सलूशन प्लांट बनाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
उपराज्यपाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पीडब्लूडी मंत्री सतेंद्र जैन, दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव, तीनों एमसीडी के कमिश्नर सहित अन्य संबंधित अधिकारी शामिल हुए।
दिल्ली में जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सभी संबंधित विभागों को एकसाथ काम करने की अपील की।
उन्होंने दिल्ली में जलजमाव की जगहों को चिन्हित करने और उसपर माइक्रो लेवल पर काम करने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि इस समस्या को जल्द से जल्द खत्म करने के लिए शार्ट टर्म और लांग टर्म प्लानिंग बनाई जानी चाहिए।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि जल जमाव की जगहों को चिन्हित कर उस पर माइक्रो लेवल पर काम हो। जिम्मेदार प्राइमरी एजेंसी की जवाबदेही तय हो और बाकी एजेंसी उसके साथ समन्वय बनाए।
उपमुख्यमंत्री ने दिल्ली के आईटीओ और एनएच-24 के पास होने वाले जल जमाव की समस्या को जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस साल जब भी बारिश हुई तब आईटीओ के पास और एनएच 24 के स्लिप रोड पर तालाब बन गया।
उन्होंने कहा कि इस समस्या का समाधान तभी होगा जब एनएचएआई, एमसीडी, पीडब्ल्यूडी सहित अन्य सभी एजेंसी मिलकर काम करें।
उन्होंने अधिकारियों को सभी एजेंसी के अधिकारियों को मिलाकर एक एक्सपर्ट कमिटी गठित करने का निर्देश दिया। ताकि हॉलिस्टिक एप्रोच से जल जमाव की समस्या के समाधान के लिए शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म प्लान बन सके।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

