जगदीप धनखड़ उपराष्ट्रपति का चुनाव जीत गए है। उन्हें 528 वोट मिले है। कुल 725 सांसदों ने वोट किया जिसमें 15 वोट अमान्य घोषित कर दिए गए और मार्गरेट अल्वा को 182 वोट मिले। Vice President Election 2022,
देश की संसद में आज उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान जारी है। मतदान सुबह 10 बजे से शुरू हुआ और शाम को 5 बजे तक जारी रहेगा। इसके तुरंत बाद ही मतगणना शुरू होगी और कुछ देर में नतीजे घोषित कर दिये जाएंगे। इसी के साथ देश के अगले उपराष्ट्रपति के नाम की घोषणा हो जाएगी। Vice President Election 2022,
उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए की ओर से जगदीप धनखड़ उम्मीदवार हैं जबकि विपक्ष की ओर से कांग्रेस नेता मार्गेट अल्वा को उम्मीदवार बनाया गया है। आंकड़ों के मुताबिक एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ की जीत काफी आसान रहेगी।
उपराष्ट्रपति पद के लिए कुल 780 सांसद हैं जो मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं। इन 780 सांसदों में से उपराष्ट्रपति को जीत के लिए 391 वोट की जरूरत होगी। लोकसभा में 543 और राज्यसभा में 237 सांसद शामिल हैं जो आज मत डाल रहे हैं।
PM मोदी ने डाला वोट
पूर्व पीएम डॉ मनमोहन सिंह ने डाला वोट
यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने डाला वोट
राहुल गांधी ने डाला वोट
एनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ के पक्ष में देखें तो बीजेपी के अलावा जेडीयू, बीजेडी, वाईएसआरपी, बीएसपी, टीडीपी, अकाली दल, शिंदे गुट के शिवसेना सांसद जैसे कई दलों के सांसद वोट डालेंगे तो वहीं विपक्ष की उम्मीदवार मार्गेट अल्वा के लिए कांग्रेस, डीएमके, आरजेडी, एनसीपी, एसपी, जेएमएम, टीआरएस और आप जैसे दलों के सांसद वोट डालेंगे। इसके अलावा पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस उपराष्ट्रपति चुनाव से दूरी बनाएगी।
Read Also केजरीवाल सरकार 14 अगस्त को 25 लाख तिरंगे बांटेगी सरकारी स्कूल के बच्चों को तिरंगा
उपराष्ट्रपति के रूप में एम वेंकैया नायडू का कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है और नए उपराष्ट्रपति 11 अगस्त को शपथ लेंगे। जगदीप धनखड़ यदि उपराष्ट्रपति निर्वाचित होते हैं, तो यह एक इत्तेफाक ही होगा कि लोकसभा के अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति एक ही राज्य के होंगे। वर्तमान में ओम बिरला लोकसभा अध्यक्ष हैं और वह राजस्थान के कोटा संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं वहीं जगदीप धनखड़ भी राजस्थान के झुंझनू से आते हैं। Vice President Election 2022,
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Watch live Tv
Vice President Election 2022,
Vice President Election 2022,