Chirag Paswan: एलजेपी (रामविलास) अध्यक्ष चिराग पासवान ने गुरुवार को कहा कि एनडीए में हर दल को अपने विचार और चिंताएं सामने रखने की आजादी है।दिल्ली में चिराग पासवान ने पीटीआई से कहा उन्होंने एनडीए की बैठक में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को बिना शर्त स्वीकार कर लिया है।उन्होंने कहा कि समर्थन के लिए कोई शर्त नहीं हो सकती क्योंकि ये पीएम मोदी के नेतृत्व की जीत है।बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेताओं ने गरीबों, महिलाओं, युवाओं, किसानों और समाज के वंचित वर्गों की सेवा के लिए सरकार की प्रतिबद्धता पर जोर देने के लिए एक प्रस्ताव पारित करते हुए बुधवार को सर्वसम्मति से पीएम नरेंद्र मोदी को सत्तारूढ़ दल के नेता के रूप में चुना।
Read also-एक्ट्रेस शारवरी का छलका दर्द ! बंटी और बबली फिल्म पर दी ये प्रतिक्रिया -जानिए पूरा मामला
हम लोगों ने अपना समर्थन प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में कल एनडीए के नेताओं की बैठक हुई थी उसमें हम लोगों ने उनके नेतृत्व को स्वीकार किया है। बिना किसी शर्त के और शर्त हो भी नहीं सकती, प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व की ये जीत है। वे एनडीए को जिस तरह से साथ लेकर चले उसी की ये प्रचंड जीत एनडीए को मिली है। शायद हम लोग महामहिम राष्ट्रपति जी से मिलेंगे और समर्थन पत्र हर पार्टी के द्वारा महामहिम जी को सौंपा जाएगा केंद्र में सरकार बनाने को लेकर।”
Read Also: Karnataka: कलबुर्गी में विधान परिषद चुनाव के वोटों की गिनती
“मुझे लगता है कि ये तमाम बातें एक बार शपथ ग्रहण और सरकार की ये गहमा-गहमी जो है मेरे प्रधानमंत्री जी ने कल जो बैठक हुई उसमें उन्होंने स्पष्ट तौर से कहा कि ये मंच खुला है हर तरीके की चर्चा के लिए, बल्कि मैं चाहता हूं कि आप लोग मुझे सुझाव दें, मुझे पसंद आता है जब कोई सुझाव देता है ये प्रधानमंत्री जी के शब्द थे। ऐसे में मुझे लगता है कि अगर किसी दल की अपनी-अपनी चिंताएं हैं, एनडीए में हमेशा से वो स्वतंत्रता मेरे प्रधानमंत्री जी ने पिछले 10 सालों का हम लोगों का अनुभव है, हम लोगों को दी गई जहां पर हम लोग अपनी बातों को, अपनी चिंताओं को खुल कर उनके सामने रख सकते हैं। अगर किसी दल के किसी नीति को लेकर कोई भी चिंता है तो मुझे लगता है कि उसको हम लोग खुल कर एनडीए के उस मंच पर चर्चा कर सकते हैं।”
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
