मुंबई में सेंट्रल रेलवे के 63 घंटे के मेगा ब्लॉक से परेशान हुए मुसाफिर

Local Train: Passengers troubled by 63-hour mega block of Central Railway in Mumbai, Mumbai Mega Block , Mumbai Mega Block news , Mumbai Mega Block date , mumbai local mega block today , Mumbai Mega Block 30 may 2024 , central railway mega block , Mumbai local train , #mumbai, #train, #localtrain, #traveler, #passenger -youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Local Train: सेंट्रल रेलवे के 63 घंटे के मेगा ब्लॉक की वजह से मुंबई की लोकल ट्रेनें देरी से चल रही हैं। इससे मुसाफिरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ये ब्लॉक शुक्रवार यानी की आज 31 मई की सुबह से शुरू हुआ है।

Read Also: गर्मियों में आइसक्रीम खाना हो सकता है खतरनाक! नष्ट कर देता है सोचने-समझने की क्षमता..

बता दें, ब्लॉक की वजह से लोकल और लंबी दूरी की ट्रेनों की सेवाएं बाधित होने की वजह से रेलवे ने मुसाफिरों से अपील की है कि अगर जरूरी न हो तो लोकल ट्रेनों से सफर ना करें। ये मेगा ब्लॉक दक्षिण मुंबई में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल और ठाणे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म को चौड़ी करने के लिए किया गया है।


शुक्रवार 31 मई से रविवार 2 जून के बीच 63 घंटे से ज्यादा समय के लिए शुक्रवार को दो मेगा ब्लॉक होंगे। इसके दौरान 72 लंबी दूरी की और 930 उप-नगरीय ट्रेनें रद्द रहेंगी।

Read Also: कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान में बैठे PM Modi

इसको लेकर मुसाफिरों का कहना है कि प्लेटफॉर्म के बजाए ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए। सेंट्रल रेलवे के मुताबिक, सीएसएमटी और ठाणे में मेगा ब्लॉक के दौरान कुल 930 उप-नगरीय ट्रेन सेवाएं रद्द रहेंगी। इनमें शुक्रवार को 161, शनिवार को 534 और रविवार को 235 शामिल हैं। सेंट्रल रेलवे की 444 उप-नगरीय सेवाओं को शॉर्ट-टर्मिनेट होंगी। इनमें शुक्रवार को सात, शनिवार को 306 और रविवार को 131 शामिल हैं जबकि 446 लोकल ट्रेन सेवाएं हैं। वहीं, शनिवार को 307 और रविवार को 139 ट्रेनें चलेंगी।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *