दिल्ली (प्रदीप कुमार): लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज संसद के नए भवन के निर्माण कार्य के निरीक्षण के बाद वहां कार्य कर रहे श्रमिकों को दीपावली की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि “जिस कड़ी मेहनत और परिश्रम से वे लोकतंत्र के मंदिर का निर्माण कर रहे हैं, इसके लिए वे साधुवाद के पात्र हैं। इनमें से कई श्रमिक ऐसे हैं जो भवन के शिलान्यास से लेकर आज तक वहीं काम कर रहे हैं। उन्होंने भवन की नींव से लेकर शीर्ष तक के निर्माण कार्य से जुड़े संस्मरण भी साझा किया। इन श्रमिकों के चेहरों पर संसद के नए भवन के निर्माण कार्य से जुड़े होने का गौरव स्पष्ट प्रतिबिंबत हो रहा था। उनका पसीना और श्रम देश में लोकतांत्रिक मूल्यों के सुदृढ़ीकरण में अहम योगदान देंगे।”
Read Also – हिमाचल के चुनावी रण के लिए आज बीजेपी ने उम्मीदवारों की अंतिम लिस्ट जारी कर दी है
इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने श्रमिकों का मुंह भी मीठा करवाया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

