Lok Sabha Electons 2024: बीजेपी की पहली लिस्ट में यूपी से 47 सांसदो को मिला दोबारा मौका, जानें क्या हो सकती है वजह…

Corporation 'Scam

Lok Sabha Electons 2024: आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Electons 2024) में अब महज 1 या 2 महीने ही शेष रह गए हैं। सभी पार्टियों में चुनाव को लोकर जोश का माहौल है और सभी पार्टियां जोर-शोर से चुनाव की तैयारियों में लगी हुई हैं। इस बीच देश की सत्तारूढ़ पार्टी यानी की भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें 195 नाम शामिल हैं। जिनमें उत्तर प्रदेश के 51 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है।

पूराने चेहरों पर बीजेपी लड़ेगी चुनाव

बता दें, लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Electons 2024) को लेकर काफी दिनों से ये कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार बीजेपी (Bjp) उत्तर प्रदेश (UP) के लोकसभा सीटों पर बड़े स्तर पर सांसदों का पत्ता काट सकती है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ है। यूपी की कैंडिडेट लिस्ट में 51 में से 47 पूराने सासंदों को ही टिकट मिला है। बाकी 51 में से 4 चेहरे नए आएं हैं, उसे लेकर भी ये कहा जा रहा है कि बीजेपी ने 2019 लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Electons 2024) में इन 4 जगहों पर हार का सामना किया था इसीलिए इस बार बीजेपी (Bjp) ने वहां पर नए चेहरों को मैदान मे उतारा है। ये कहा जा सकता है कि बीजेपी (Bjp) ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में लगभग सभी पूराने जीतने वाले सांसदों को शामिल किया है।

यूपी के 4 नए चेहरों में कौन हैं शामिल

उत्तर प्रदेश (UP) में जिन 4 लोकसभा सीटों पर नए चेहरे को उतारा है उनमें जौनपुर से कृपाशंकर सिंह, अंबेडकर नगर से रितेश पांडे, श्रावस्ती से नरेंद्र मिश्रा के बेटे साकेत मिश्रा और नगीना से ओम कुमार का नाम शामिल है। अब ये भी कहा जा रहा है कि यूपी कि 80 लोकसभा सीटों में से बीजेपी कुछ सीटें अपने सहयोगी दलों को भी दे सकती है। अगर ऐसा हुआ तो यूपी (UP) की लिस्ट काफी दिलचस्प होने वाली है।

195 में से कहां से कितने हैं उम्मीदवार ?

भाजपा की इस पहली लिस्ट में 195 उम्मीदवारों की सूची में यूपी से 51, मध्य प्रदेश से 24, गुजरात और राजस्थान से 15-15, पश्चिम बंगाल से 20, केरल से 12, तेलंगाना से 9, दिल्ली से 5, उत्तराखंड से 3, असम, छत्तीसगढ़ और झारखंड से 11-11, अरुणाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से 2-2, गोवा, त्रिपुरा, अंडमान निकोबार द्वीप समूह और दमन दीव से 1-1 नाम शामिल है।

Read Also: Delhi News:नांगलोई में दुकानदारों ने फ्लाइओवर के निर्माण में देरी पर जताई आपत्ति, भ्रष्टाचार का आरोप लगाया

यूपी की VVIP सीटों के लिए VVIP नाम

उत्तर प्रदेश (UP) के लोकसभा सीटों की लिस्ट में बीजेपी (Bjp) के 34 केंद्रीय मंत्रियों का नाम है। बात करें यूपी की सबसे वीआईपी (VVIP) सीट वाराणसी की तो वहां से इस बार लगातार तीसरी बार भी पीएम मोदी चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ ही लखनऊ से राजनाथ सिंह, मथुरा से हेमा मालिनी, लखीमपुर खीरी से अजय मिश्रा टेनी, नोएडा से महेश शर्मा, आजमगढ़ से दिनेश लाल यादव, गोरखपुर से रवि किशन और अमेठी से स्मृति ईरानी जैसे दिग्गज उम्मीदवार चुनाव लडेंगे।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *