OM Birla News: सभा के सुचारू संचालन में लोक सभा सचिवालय की भूमिका की सराहना करते हुए लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि कामकाज में निष्पक्षता लोक सभा सचिवालय की ताकत है।बिरला ने कहा कि लोक सभा सचिवालय के अधिकारी और कर्मचारी पूरी ईमानदारी, निष्ठा और निष्पक्षता के साथ काम करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सचिवालय के कर्मचारी कड़ी मेहनत के साथ दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक संस्था के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करके लोकतंत्र को मजबूत बनाते हैं ।
Read also-केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने केजरीवाल पर तंज कस फिर उठाया शीशमहल का मुद्दा, गरमाई सियासत
ओम बिरला ने आज संसद भवन परिसर में लोक सभा कर्मचारी संघ (एलएसईए) द्वारा आयोजित 96वें लोक सभा दिवस समारोह को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं।बिरला ने कहा कि लोक सभा सचिवालय की 96 साल की यात्रा में कई बदलाव हुए हैं । ओम बिरला ने कर्मचारियों को बेहतर कार्य निष्पादन सुनिश्चित करने के लिए ज्ञान संवर्धन करते रहने की सलाह भी दी। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से भारत के 140 करोड़ लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने की दिशा में अपने प्रयासों को निर्देशित करने का भी आग्रह किया।
संसद सदस्यों की सहायता करने में अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा निभाई जा रही भूमिका की सराहना करते हुए, बिरला ने कहा कि लोक सभा सचिवालय के कर्मचारी यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं कि संसद सदस्य अपने निर्वाचन क्षेत्र के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन कर सकें। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया के विधानमंडल नवाचार और दक्षता के लिए भारत की संसद, विशेष रूप से लोक सभा सचिवालय की ओर देखते हैं।ओम बिरला ने संसदीय लोकतंत्र शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान (PRIDE) की सराहना करते हुए कहा कि 100 से अधिक देशों के अधिकारियों ने PRIDE से प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इसके अतिरिक्त, पूरे देश की राज्य विधानसभाओं को भी PRIDE के प्रशिक्षण से लाभ हुआ है।
ओम बिरला ने लोक सभा सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों से यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया कि यह संस्था अपने शताब्दी समारोह में सर्वाधिक प्रतिष्ठित संस्था बनकर उभरे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें क्षमता निर्माण के लिए प्रयास करने चाहिए तथा अपने कार्य में दक्षता और कार्योत्पादकता बढ़ाने के लिए नवीनतम प्रौद्योगिकी का उपयोग करना चाहिए। इस अवसर पर ओम बिरला ने कार्यक्रम में उपस्थित व्यक्तियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं भी दीं।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter