( प्रदीप कुमार) –संसदीय शोध एवं प्रशिक्षण संसथान (प्राइड) द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले रहे बांग्लादेश की संसद के अधिकारियों ने आज संसद भवन परिसर में लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर ओम बिरला ने कहा कि लोकतंत्र में संसद की विशेष भूमिका है जहां कानून बनते हैं और साथ-साथ कार्यपालिका की जवाबदेही और पारदर्शिता तय होती हैं। उन्होंने आगे कहा कि संसद जनता और सरकार के बीच की कड़ी है तथा आम जनता के जीवन में सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन का सबसे महत्वपूर्ण अंग है।
संसद में कार्यरत अधिकारीयों एवं कर्मचारियों की भूमिका की सराहना करते हुए ओम बिरला ने कहा कि वे संसद के कार्यों में नियमों एवं प्रक्रियाओं के अनुरूप जनप्रतिनिधियों का सहयोग करते हैं जिससे जनप्रतिनिधि अपने कर्तव्यों का सुचारू रूप से निर्वहन करते हैं। ओम बिरला ने हर्ष व्यक्त करते हुए सूचित किया कि भारतीय संसद की डिजिटल लाइब्रेरी से सिर्फ सांसदों को नहीं बल्कि आम जनता को भी लाभ मिल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय संसद की कार्यप्रणाली को मुख्यतः डिजिटल बना दिया गया है। अंत में ओम बिरला ने आशा व्यक्त की कि प्रतिनिधिमंडल का भारत में संक्षिप्त प्रवास सुखद और सफल सिद्ध होगा।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App

