बेंगलुरु में विपक्षी गठबंधन “INDIA” के नाम का हुआ एलान,अगली बैठक होगी मुंबई में

(प्रदीप कुमार )-बेंगलुरु में विपक्ष ने एनडीए के मुकाबले अपने नए गठबंधन “INDIA” के नाम का एलान कर दिया है।इसी के साथ पीएम उम्मीदवार और अन्य मुद्दे तय करने को लेकर कोआर्डिनेशन कमेटी बनाने का भी एलान किया गया है।बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक के बाद विपक्षी दलों ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि लोकतंत्र और देश को बचाने को लेकर चर्चा हुई। सभी ने गठबंधन के एक नाम पर सहमति दी।यूपीए का नाम बदल कर INDIA रखा गया है।खड़गे ने कहा कि विपक्षी गठबंधन की अगली बैठक मुंबई में होगी।11 सदस्यों की समन्वय समिति गठित की जाएगी।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह लड़ाई विपक्ष और बीजेपी के बीच नहीं है। देश की आवाज को कुचला जा रहा है, यह लड़ाई देश के लिए है इसलिए इंडियन नेशनल डेवेलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस INDIA नाम चुना गया। हमारी लड़ाई उस विचारधारा के खिलाफ है, जो हमारे देश पर हमला कर रही है। यह बीजेपी बनाम विपक्ष की लड़ाई नहीं है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगे कहा कि यह लड़ाई दो राजनीतिक संगठनों के बीच नहीं है, बल्कि लड़ाई भारत के विचार की रक्षा के लिए है। अगर आप इतिहास देखेंगे तो पाएंगे कि भारत के विचार से कोई नहीं लड़ पाया। यह भारत के विचार और नरेंद्र मोदी के बीच की लड़ाई है।

 Read also – PM मोदी ने पोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का किया उद्घाटन

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस मौके पर कहा कि राजनीति में विचारधारा अलग तो होती ही है लेकिन हम देश के लिए एक हुए हैं। लोगों को लगता है कि हम परिवार को बचाने के लिए एक हुए हैं, देश हमारा परिवार है और उसे बचाने के लिए हम एक हुए हैं। इस तानाशाह सरकार के खिलाफ हम लड़ेंगे।प्रेस वार्ता में ममता बनर्जी ने कहा कि आपने यूपीए के बारे में सुना, एनडीए अभी भी है, लेकिन एनडीए क्या आप भारत को चुनौती दे सकते हैं? ममता बनर्जी ने आगे कहा कि अलग-अलग राज्यों में सरकार को गिराने का काम किया जा रहा है। इसलिए हमने नया नाम चुना INDIA।ममता बनर्जी ने सवाल पूछा कि बीजेपी क्या आप भारत को चुनौती दे सकते हैं? ममता बनर्जी ने कहा कि हम अपनी मातृभूमि से प्यार करते हैं, हम देशभक्त हैं। भारत जीतेगा, हमारा देश जीतेगा और बीजेपी हारेगी।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 26 पार्टियां इकट्ठा हुई है, यह दूसरी मीटिंग थी और यह अच्छी बात है कि कुनबा बढ़ रहा है।आज 26 पार्टियां अपने लिए एकत्रित नहीं हुए हैं, हमें एक तरफ देश को नफरत से बचाना है और दूसरी तरफ एक नए भारत का सपना लेकर हम सब इकट्ठा हुए हैं।
केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार और बीजेपी ने पिछले 9 वर्षों में अर्थव्यवस्था, रेलवे को बर्बाद कर दिया है। युवा,किसान,व्यापारी,उद्योगपति हर कोई इस एनडीए सरकार से नाखुश है।इस सरकार ने जमीन से लेकर आकाश तक सब कुछ बेचने का काम किया है।ख़बर है कि विपक्ष की बैठक में नीतीश कुमार ने कई बड़ी बातें कही है।खबर है कि नीतीश कुमार ने ये भी कहा कि विपक्ष एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने पर 350 सीट जीतेगा।पहले साथ मिलकर चुनाव लड़े और जीतेंगे,इसके बाद पीएम का नाम तय करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *