(प्रदीप कुमार): लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज संसद भवन परिसर में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा आयोजित भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम ALIMCO उत्पादों की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, संसद सदस्य और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
कृत्रिम यंत्रों/उपकरणों की खरीद/फिटिंग के लिए दिव्यांगजनों को सहायता (एडीआईपी) योजना के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ADIP योजना का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों (PwDs) के शारीरिक, सामाजिक, मनोवैज्ञानिक पुनर्वास को बढ़ावा देने के लिए टिकाऊ, परिष्कृत और वैज्ञानिक रूप से निर्मित, आधुनिक, उपकरणों की खरीद में जरूरतमंद दिव्यांगजनों की सहायता करना साथ ही उनकी आर्थिक क्षमता बढ़ाना है।
Read also: भूपेंद्र पटेल ने आज दूसरी बार गुजरात के CM पद की ली शपथ, पीएम मोदी समेत अन्य BJP नेता हुए शामिल
यह योजना, 1981 से चल रही है तथा पीडब्ल्यूडी को कृत्रिम उपकरण प्रदान करती है, जिसका उद्देश्य उनकी स्वतंत्रता में सुधार करना और विकलांगता की सीमा और द्वितीयक विकलांगता की घटना को रोकना है। कृत्रिम अंग निर्माण निगम (ALIMCO), सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के तहत एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम ADIP योजना की प्रमुख कार्यान्वयन एजेंसी है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter. Total Tv App
