Looteri Dulhan: देश के अलग- अलग राज्यों से लुटेरी दुल्हनों के मामले सामने आ रहे है और सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे है ऐसा ही एक मामला हरियाणा में सोनीपत के खरखौदा से सामने आ रहा है जहां नई नवेली दुल्हन शादी के अगले ही दिन ससुराल से फरार हो गई है।
Read Also: पांचवी तक की क्लास ऑनलाइन होने से स्कूल और बच्चों के माता-पिता की बढ़ी दिक्कतें
इसके साथ ही आपको बता दें कि शादी के अगले दिन देर रात सास-पति को नशीला पदार्थ पिलाकर नई नवेली दुल्हन फरार हो गई साथ में वे घर का कीमती सामान भी ले गई। इसके बाद दोनों की हालत बिगड़ गई। दोनों को बेहोशी की हालत में अस्पताल में दाखिल करवाया गया। और घर में सारा सामान बिखरा हुआ मिला। कीमती सामान गायब थे।
Read Also: दिल्ली-NCR, हरियाणा समेत इन राज्यों में धुंध के साथ हल्की ठंड एहसास, केरल में बारिश का अलर्ट
बता दें कि खरखौदा थाना पुलिस को पीड़ित परिवार ने शिकायत की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि शिकायत के मुताबिक उत्तराखंड में हरिद्वार की पल्लवी से शादी हुई थी, लेकिन शादी की अगली ही रात वो फरार हो गई। सुबह 4 बजे दोनों को बेहोशी की हालत में खरखौदा अस्पताल भेजा गया। स्थिति ठीक होने पर वे घर पहुंचे तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा हुआ था और कुछ महत्वपूर्ण सामान भी गायब थे। फिलहाल, दुल्हन के पिता और उसके फोन भी स्विच ऑफ हैं। पीड़ित पक्ष ने एक निष्पक्ष मामले की जांच की मांग की है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
