Love : प्यार शब्द का मतलब समझना बेहद ही मुश्किल है. कुछ लोगों का कहना है कि प्यार का कोई मतलब नही होता है वही कुछ लोगों का कहना कि प्यार का मतलब केयर करना, समझना आदि होता है और कुछ लोगों का ये भी कहना कि प्यार एक भावना हैं जो हर इंसान के मन में होती हैं आपको बता दें कि कुछ लोगों को प्यार किसी एक व्यक्ति से होता है.वही कुछ लोगों को अपने घर के बच्चों और सदस्यों और जानवरों से होता है.
अधिकतर लोग प्यार यानी Love का इस्तेमाल पार्टनर के लिए करते हैं लेकिन आपने जरूर ये भी सुना होगा कि एक इंसान से प्यार होने पर उस इंसान को दूसरे इंसान से प्यार नहीं हो सकता हैं वहीं दूसरी तरफ ये भी सुना होगा कि प्यार सिर्फ एक बार ही होता है. बार -बार नहीं होता है. आज हम आपको इसके पीछे की वजह बताएंगे अखिर क्यों ऐसा होता है.
Read also- लगातार हिचकी आने का मतलब याद करना नहीं इस खतरनाक बीमारी का सकेंत
प्यार (Love) – इंसान को प्यार होना एक स्वाभाविक और आम बात है.प्यार में रहने वाले लोग जल्दी किसी दूसरे से प्यार नहीं करते है.आसान शब्दों मे बताएं तो किसी को अगर ज्यादा प्यार होता है तो वो किसी दूसरे इंसान से प्यार नहीं करता हैं आज हमआपको बताएंगे कि प्यार के वक्त दिमाग क्या कहता है.
कई लोगों से एक साथ प्यार- आपने कई बार ये भी देखा होगा कि कुछ लोगों को कई लोगों से प्यार होता है. जब कोई शख्स एक वक्त में एक से ज़्यादा रूमानी रिश्तों में होता है, तो इसे पोलीयेमरी कहा जाता है. इसमें पार्टनर के अलावा बनाए गए रिश्ते शामिल हैं. लेकिन हर रिश्ते के लिए कुछ नैतिक बाधाएं भी रहती हैं. ऐसे में अगर किसी लड़की को एक वक्त पर दो लड़कों या लड़को को दो लड़कियों से प्यार होता है, तो वह समझ नहीं पाती है, किसके साथ रहे और किसे छोड़ दे.
Read also- Noida Crime: प्रॉपर्टी का विवाद सुलझाने के लिए बुलाया मेट्रो स्टेशन, गोली मारकर की हत्या
कैसे करें प्रेम की पहचान- ये भी देखने को मिलता है कि कई लोगों से बातचीत करने पर ये समझ में नहीं आता है कि किससे सच में प्यार है. ऐसी स्थिति में दिमाग का इस्तेमाल करके ये समझने की कोशिश करना चाहिए कि क्या आप सच में दो लोगों से प्यार करते हैं. क्योंकि कई बार लोग अधिक आकर्षण को भी सच्चा प्यार समझ लेते है. और इस आकर्षण प्यार के चक्कर में आकर कई उलझनों में फंस जाते हैं लेकिन ये सच है कि एक साथ हमें दो लोगों से प्यार तो हो सकता हैं लेकिन दोनों के प्यार बराबर नहीं होगा. किसी से ज्यादा और किसी से कम.
प्रेम – अगर कोई व्यक्ति दो लोगों से एक साथ प्रेम करता है, तो उसे धोखा कहा जाता है. ऐसी स्तिथि में दो लोगों को एक साथ डेट करना धोखे की श्रेणी में माना जाता है. ऐसे में आपको ये समझना चाहिए कि आप दोनों में से किसी एक के साथ ही रह सकते हैं. उस वक्त दिमाग और दिल की बात समझते हुए किसी एक इंसान को चुनना चाहिए, जिससे आप बात कर सकते हैं. वहीं दो लोगों से प्यार करते हैं और किसी एक के साथ रिश्ते में ही रहने की सीमा में हैं, तो ये समझना चाहिए कि अधिक भावनात्मक जुड़ाव किसके साथ है. ये भी देखना चाहिए कि आपकी भावनाओं की कदर कौन करता है. और आप से जुड़ी हर बात का ध्यान कौन रखता हैं इन सब बातों को ध्यान में रखते सोच समझकर निर्णय लेना चाहिए.
