लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपराधियों के हौसलें बुलंद होते नजर आ रहे है। अभी कुछ दिन पहले ही एक युवक की सिर कुचलकर हत्या का मामला सामने आया था वहीं अब एक बार फिर से लखनऊ में एक युवक की सिर कटी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। फिलहाल वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।
सिर कटे युवक का मिल शव
दरअसल, यह सनसनीखेज मामला लखनऊ के गुड़ंवा के मोहम्मपुर खत्री इलाके से सामने आया है। यहां आज यानी शनिवार सुबह एक खाली प्लाट में युवक का सिर कटा शव पड़ा मिला। जिससे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी। हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है, फिलहाल अभी युवक की पहचान नहीं हो सकी है।
मृतक युवक की पहचान में जुटी पुलिस
वहीं इस मामले में एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह के मुताबिक, जाहिरापुर मोहल्ले में खाली प्लाट में युवक का शव मिला। उनके मुताबिक युवक की उम्र 30 से 35 वर्ष के करीब है। मृतक ने गुलाबी रंग की शर्ट और काले रंग की जींस पहनी हुई थी। उन्होंने बताया कि, पहली बार देखने पर लगता है कि, मृतक युवक की हत्या किसी और जगह पर की गई है, उसके बाद उसे यहां लाकर फेंका गया है। फिलहाल पुलिस शव की पहचान करने की कोशिश में लगी हुई है। वहीं युवक की शिनाख्त के लिए पुलिस आसपास के जिलों से गुमशुदा लोगों के डेटा से मिलाया जा रहा है। साथ ही सिर की तलाश के लिए खाली प्लाट में खोजबीन जारी है, हालांकि अभी तक सिर नहीं मिला है।
इसके पहले भी ऐसा ही मामला आया सामने
आपको बता दें कि, इसके पहले भी राजधानी लखनऊ के घटनागुडंबा थानाक्षेत्र के बेहटा के पलकापुर गांव में एक युवक की ईट से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई थी। इसका भी शव सुबह एक खाली प्लाट में पड़ा मिला था। जिसकी पहचान बेहटा के रहने वाले नादिर (25) के रूप में हुई। हालांकि यूपी की राजधानी में आए दिन हत्या की वारदात को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि, अपराधियों को लखनऊ पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है।
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter.

