Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर और महाकाल लोक को नव वर्ष के उत्सव के लिए पांच लाख रुद्राक्ष और 11 हजार डमरू से सजाया गया है। वडोदरा की एक टीम ने यह काम किया है। पारंपरिक पुष्प और लाइटिंग के साथ-साथ, मंदिर को रुद्राक्ष और डमरू से भी सजाया गया है, जिन्हें भगवान शिव का प्रिय माना जाता है। Madhya Pradesh:
Read Also: जबलपुर में भगवान राम के नाम की धूम, भव्य रामायण कला प्रदर्शनी का आयोजन
यह सजावट मंदिर के स्तंभों, नंदी द्वार, शिखर, मानसरोवर प्रवेश द्वार और पूरे महाकाल लोक क्षेत्र को कवर करती है। वडोदरा के डमरू फाउंडेशन के 108 लोगों की एक टीम सजावट के काम में लगी हुई है। सजावट करने वालों में से एक नीरज ने कहा कि महादेव की इच्छा से मंदिर को 5 लाख रुद्राक्ष और डमरू से सजाया गया है। इसे सजाने में हमें 3 दिन लगे और हम सभी 108 लोगों ने इसे पूरा किया है।
