Arrest warrant issued Akshay Bam : इंदौर के एक सेशंस कोर्ट ने हत्या के कथित प्रयास के 17 साल पुराने मामले में कारोबारी अक्षय कांति बम और उनके पिता के खिलाफ शुक्रवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया।अक्षय कांति बम, कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में इंदौर लोकसभा सीट से ऐन मौके पर अपना पर्चा वापस लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थामने के कारण चर्चा में हैं। 46 साल के कारोबारी के इस पालाबदल से कांग्रेस इस सीट के 72 साल के इतिहास में पहली बार चुनावी दौड़ से बाहर हो गई है।सरकारी वकील अभिजीत सिंह राठौर ने बताया कि बम और उनके 75 साल के पिता कांतिलाल को हत्या के कथित प्रयास के मामले में सेशंस कोर्ट के सामने शुक्रवार को हाजिर होना था, लेकिन उनके वकील ने अदालत में आवेदन पेश किया कि उनके पक्षकारों को व्यक्तिगत उपस्थिति से छूट दी जाए।
Read also-Telangana: कुछ समय में राहुल गांधी को कांग्रेस ढूंढ़ो यात्रा निकालनी पड़ेगी- अमित शाह
राठौर ने बताया कि आवेदन में कहा गया कि बम ‘‘आवश्यक कार्य’‘’ से शहर से बाहर हैं, जबकि उनके पिता की तबीयत खराब होने की वजह से डॉक्टरों ने उन्हें आराम की सलाह दी है।उन्होंने बताया कि सेशंस कोर्ट ने पिता-पुत्र का आवेदन निरस्त करते हुए उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया और पुलिस को उन्हें गिरफ्तार करके आठ जुलाई तक पेश करने का आदेश दिया।सरकारी वकील के मुताबिक अदालत ने कहा कि दोनों आरोपितों को शुक्रवार को पेश होने का आदेश दिया गया था, लेकिन इसके बाद भी वे हाजिर नहीं हुए और वे भारतीय दंड विधान की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के मामले में फिलहाल जमानत पर भी नहीं हैं।सेशंस कोर्ट ने तीन मई को अक्षय कांति बम और उनके पिता को हत्या के कथित प्रयास मामले में अग्रिम जमानत देने से इनकार कर दिया
था।
Read also-Tripura: अगरतला में पुलिस ने जब्त की ब्राउन शुगर, 5 तस्करों को किया गिरफ्तार
Top Hindi News, Latest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi Facebook, Delhi twitter and Also Haryana Facebook, Haryana Twitter
