CM मोहन यादव ने प्रधानमंत्री श्री पर्यटन वायु सेवा का किया शुभारंभ

Madhya Pradesh: CM Mohan Yadav launches PM Shri Tourism Air Service, mp air taxi fare, mp air taxi route, jabalpur bhopal air taxi, jabalpur indore air taxi fare, mp air taxi booking, pm shri paryatan vayu seva, bhopal news, #MadhyaPradesh, #MPNews, #jabalpur, #bhopal, #cmmohanyadav, #NarendraModi, #BJPGovernment-youtube-facebook-twitter-amazon-google-totaltv live, total news in hindi

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को भोपाल में प्रधानमंत्री श्री पर्यटन वायु सेवा का शुभारंभ किया। इस सेवा से राज्य के आठ पर्यटन शहरों को जोड़ा जाएगा। इससे भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर, सिंगरौली और खजुराहो को हवाई सेवा से जोड़ा जाएगा।

Read Also: Jammu-Kashmir: आतंकी हमलों के बाद किश्तवाड़ में बढ़ाई गई सुरक्षा

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा, आज हमारी सरकार के लगभग छह महीने पूरे हो गए हैं। जब मैं सिंगरौली गया था, तो लोगों ने मुझसे वहां ट्रेन कनेक्टिविटी के अलावा हवाई कनेक्टिविटी भी बेहतर करने को कहा था। इसलिए मैंने आचार संहिता खत्म होते ही सिंगरौली और रीवा को कनेक्टिविटी देने का वादा किया था।

Read Also: हमारा देश अब क्रिकेट को अपनाने लगा है- अमेरिका के शीर्ष राजनयिक

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि पूरे देश के अंदर एकमात्र राज्य है मध्य प्रदेश, जिसने एयर एंबुलेंस की व्यवस्था बना कर रखी और ये आज समाज के लिए समर्पित है और हर व्यक्ति इसका लाभ लेगा। दूसरी व्यवस्था जो आज हम दे रहे हैं। आज हमारे 6 माह पूरे हुए सरकार के माध्यम से तो मैं ये 6 माह सरकार के आधार पर कह सकता हूं कि हमने अपने विकास के मामले में उड़ान के बारे में जो कल्पना की है। उसी के सिलसिल में मैं गया सिंगरौली, जहां लोगों ने कहा कि हमें कुछ नहीं चाहिए। रेल तो आएगी, अभी डेढ़ साल लग जाएगा।

Top Hindi NewsLatest News Updates, Delhi Updates,Haryana News, click on Delhi FacebookDelhi twitter and Also Haryana FacebookHaryana Twitter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *